Kanpur News : यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे स्कूली छात्र, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

UPT | यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते स्कूली छात्र

Dec 17, 2024 01:19

कानपुर में आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वायरल वीडियो में कुछ स्कूली बच्चे एक ही बाइक में पांच लोग सवार होकर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।जो यातायात नियम के विरुद्ध है।फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Kanpur News: कानपुर में आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वायरल वीडियो में एक ही बाइक में बैठ कर 6 स्कूली बच्चे फर्राटा भरते हुए दिखाई दे रहे हैं। जो यातायात नियम के विरुद्ध है। यह वायरल वीडियो कानपुर के गोविंदनगर इलाके का बताया जा रहा है।वहीं अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने मामलों को संज्ञान देते हुए कार्रवाई की बात की है ।हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि उत्तर प्रदेश टाइम्स नहीं करता है।

यातायात निगमों की धज्जियां उड़ाते दिखे स्कूली छात्र 
बता दें कि कानपुर यातायात पुलिस यातायात नियमो को लेकर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। साथ ही यातायात पुलिस लगातार स्कूलों और कॉलेज में भी छात्राओं को यातायात के नियम के प्रति जागरूक करने का अभियान चला रही है।इसके बाबजूद स्कूली छात्र यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और यातायात नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है।जिसका एक जीता जागता उदाहरण आज सोमवार को कानपुर के गोविंद नगर इलाके से देखने को मिला है।जहां पर एक ही बाइक में सवार 6 स्कूली लड़के जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।यह बच्चे किस स्कूल के हैं अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

Also Read