Dec 17, 2024 07:03
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/the-skull-of-ektas-skeleton-became-a-trouble-for-the-police-the-body-was-recovered-from-the-compound-of-the-district-magistrate-campus-2-months-ago-55734.html
कानपुर के चर्चित एकता हत्याकांड में जिलाधिकारी कैंपस कंपाउंड से बरामद एकता के शरीर के कंकाल की खोपड़ी पुलिस के लिए सरदर्द बन गई है।कंकाल की खोपड़ी पर लगी चोट के निशान की जांच को लेकर पुलिस कई विधि विज्ञान प्रयोगशाला घूम चुकी है,लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नही हो सका है कि जो ये चोट के निशान है वह हत्या से पहले के है या फिर हत्या के बाद के।
Kanpur News: कानपुर के चर्चित एकता हत्याकांड में जिलाधिकारी कैंपस कंपाउंड से बरामद एकता के शरीर के कंकाल की खोपड़ी पुलिस के लिए सरदर्द बन गई है।पुलिस बरामद हुई खोपड़ी को लेकर झांसी,कन्नौज, लखनऊ सहित कई विधि विज्ञान प्रयोगशाला लेकर जगह जगह दौड़ चुकी है लेकिन पुलिस को अभी तक यह नहीं पता चल सका है की जो एकता के चेहरे पर चोट के निशान है वह हत्यारोपी के मारने से पहले के है या बाद के ये पहेली सुलझाना पुलिस के लिए आफत बन चुकी है।
जिलाधिकारी कंपाउंड कैंपस से बरामद हुआ था शव
बता दे की कानपुर की सिविल लाइन स्थित शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता 24 जून को ग्रीन पार्क स्टेडियम में स्थित जिम जाने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी थी। एकता के पति ने जिम ट्रेनर विमल सोनी के ऊपर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी विमल सोनी की तलाश कर रही थी। करीब 4 माह बाद पुलिस ने आरोपी विमल सोनी को गिरफ्तार कर लिया।विमल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो विमल सोनी ने एकता की हत्या कर शव जिलाधिकारी कैंपस के कंपाउंड में दफनाने की बात कबूली।इसके बाद पुलिस ने जमीन की खुदाई कराई तो पुलिस को एकता का कंकाल बरामद हुआ।उसके बाद पुलिस ने एकता के कंकाल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
विधि विज्ञान प्रयोगशाला कंकाल की खोपड़ी लेकर घूम रही है पुलिस
इसी दौरान बरामद हुए कंकाल की खोपड़ी में पुलिस को चोट के निशान दिखाई दिए।पुलिस ने इसकी जांच के लिए झांसी,कन्नौज,सहित कई जगह विधि विज्ञान प्रयोगशाला में खोपड़ी भेजी की चेहरे पर जो चोट के निशान है वह हत्या किए जाने के पहले के हैं या हत्या के बाद के लेकिन अभी तक इसकी कोई सही जानकारी नहीं मिल सकी है।हाल ही में एकता के कंकाल की खोपड़ी लखनऊ स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला गई थी जहां से उसे खोपड़ी का एक्सरे कराकर लाने की बात कह कर लौटा दिया गया। सोमवार को पुलिस टीम एक्स-रे कराकर पहुंची तो प्रयोगशाला के विशेषज्ञों ने एक्सरे फिल्म और रिपोर्ट ले ली और सिर का कंकाल फिर पुलिस को सौंप दिया।मामले में पुलिस चार्ज लगाने की तैयारी कर रही लेकिन अभी तक एकता के कंकाल की एक भी फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई है।इससे वजह स्पष्ट नहीं हो सकी हैं।
कोतवाली प्रभारी ने दी जानकारी
कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि एकता के सर का कंकाल विधि विज्ञान प्रयोगशाला विशेषज्ञों ने लौटा दिया है कोर्ट के आदेश के बाद उसे तो एकता के परिजनों को दिया जाएगा। अगर वह लेने से मना करते हैं तो पुलिस उसका निस्तारण करेगी।