Dec 23, 2024 18:16
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/an-attempt-was-made-by-mischievous-elements-to-spoil-the-atmosphere-they-did-this-56931.html
कानपुर जिले से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां कुछ शरारती तत्वों द्वारा शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया।चमंगज स्थित एक मंदिर के बाहर देर रात किसी ने अंडा फोड़ का डाल दिया।जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर की साफ सफाई कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Kanpur News : यूपी के कानपुर जिले से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां कुछ शरारती तत्वों द्वारा शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया।चमंगज स्थित एक मंदिर के बाहर रविवार देर रात किसी ने अंडा फोड़ का डाल दिया।जब आज सोनवार सुबह मंदिर दर्शन करने लोग पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई और इलाके में ये मामला चर्चा का विषय बन गया।जिसके बाद वहा लोगो की भीड़ जमा हो गई और वहां मौजूद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगो को शांत कराकर वहां की साफ सफाई कराई और मामले की जांच शुरू कर दी।
मंदिर के बाहरी हिस्से में अंडा फोड़ कर माहौल बिगाड़ने का किया गया प्रयास
बता दें कि शहर के चमनगंज थानाक्षेत्र में तकिया पार्क के पास स्थित एक पुराना बाबा मनकामनेश्वर मंदिर के बाहरी हिस्से में शरारती तत्व ने अंडा फोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर सफाई कराई। धर्म स्थल की देखरेख करने वाले स्वदेश श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार सुबह जब श्रद्धालु पहुंचे तो धर्म स्थल के गेट पर टूटा अंडा पड़ा मिला। उनका आरोप है कि अक्सर यहां गंदगी फेंकी जाती है। जिस कारण यहां रहने वाले लोगों को परेशानी होती है, लेकिन लड़ाई झगड़े से बचने के लिए वह लोग शांत जाते हैं।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
चमनगंज थाना प्रभारी संजय राव ने बताया कि किसी शरारती ने धर्म स्थल के बाहरी हिस्से में अंडा फोड़ दिया था। सफाई करा दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिसने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।