Kanpur News: पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश हुए गिरफ्तार, दक्षिण जोन में कई लूट की घटनाओं को दिया था अंजाम

UPT | डीसीपी साउथ और मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश की फ़ोटो

Dec 23, 2024 07:44

कानपुर कमिश्नरेट की सेन पश्चिम पारा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।सेन पश्चिम पारा थाना पुलिस की कल देर रात शातिर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई।पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया।साथ ही सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने उसके दो और साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट की सेन पश्चिम पारा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।सेन पश्चिम पारा थाना पुलिस की कल देर रात शातिर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई।पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया।साथ ही सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने उसके दो और साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए शातिर लुटेरों ने दक्षिण में हुई कई लूट की घटनाओं को भी कबूल किया है।वही घायल हुए बदमाश को पुलिस ने प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

डीसीपी साउथ ने दी जानकारी

डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा और एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम गस्त कर रही थी।तभी बाइक सवार तीन युवक जाते दिखे।तीनों को रोका गया तो वह भागने लगे। इसी बीच एक ने पुलिस पर फायर कर दिया। इसके बाद जवाबी फायरिंग में एक युवक को गोली लगी और दो भाग गए उनको भी दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया। जख्मी का इलाज हो रहा है। गोली लगने वाला युवक कन्नौज निवासी राहुल उर्फ रोहित और दो अन्य अश्वनी व ब्रजेश हैं। तीनों पर 6-6मुकदमे दर्ज हैं।

लुटरों ने दक्षिण जोन में 5 लूट की घटना कबूली

शातिरो ने सेन पश्चिम पर में ठेकेदार को टक्कर मारकर 42 हजार लूटने,नौबस्ता चौराहे पर सब्जी वाले के 3 हजार निकाले और बर्रा में चेन स्नेचिंग समेत पांच घटनाएं दक्षिण के अलग-अलग स्थानों की कबूली है।सभी घटनाएं तीन तीनों ने मिलकर कबूली है।तलाशी के दौरान तीनों के पास से लूट के 40 हजार रूपये, तीन तमंचा और कारतूस बरामद हुए है उनके अन्य मुकदमे खंगाले जा रहे है।

Also Read