Kanpur News : ओमर ऊमर वैश्य महिला परिषद ने किया संयुक्त परिवार का सम्मान, मुख्य अतिथि ने कही ये बड़ी बात 

UPT | कानपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Dec 23, 2024 17:39

वर्तमान परिवेश में व्यक्ति कमाने खाने के चक्कर में अपने परिवार और शहर से दूर रहता है, जिसके चलते वह संयुक्त परिवार में शामिल नहीं है। लिहाजा संयुक्त परिवार में रहने वाला इंसान के पास वह संभल होता है कि अपने परिवार के सदस्यों के दम पर वह समाज से व्यापार से धर्म से और कर्म से नित्य नई ऊंचाइयों को छूता है।

Kanpur News : अखिल भारतीय ओमर ऊमर वैश्य महिला परिषद कानपुर की ओर से आयोजित संयुक्त परिवार सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हरिहरनाथ शास्त्री भवन में संपन्न हुआ। संयुक्त परिवार की परंपरा को जीवंत रखने के लिए महिला महासभा कानपुर ने कुल 32 परिवारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वजाती रत्न सुरेंद्र गुप्ता गोल्डी, महासभा अध्यक्ष अजय गुप्ता, महिला परिषद अध्यक्ष मंजुला गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में शाहजहांपुर, मिर्जापुर, बांदा, बिंदकी, मौदहा, घाटमपुर, हमीरपुर, बिल्हौर आदि क्षेत्रों से आए परिवारों को सम्मानित किया गया। प्रदेश भर से क्षेत्रीय समितियों से पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच का संचालन राष्ट्रीय मंत्राणी अंजना गुप्ता ने सुचारू रूप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि संयुक्त परिवार में रहने की परिपाटी लगभग समस्त समाज में समाप्त के दौर पर है।

वर्तमान परिवेश में व्यक्ति कमाने खाने के चक्कर में अपने परिवार और शहर से दूर रहता है, जिसके चलते वह संयुक्त परिवार में शामिल नहीं है। लिहाजा संयुक्त परिवार में रहने वाला इंसान के पास वह संभल होता है कि अपने परिवार के सदस्यों के दम पर वह समाज से व्यापार से धर्म से और कर्म से नित्य नई ऊंचाइयों को छूता है। परिवार का कोई भी सदस्य कहीं भी जाना चाहता है तो आजादी के साथ खुले मन से जाता है। संयुक्त परिवार में रहने वाले लोग धर्म, कर्म, व्यापार परिवार सत्संग पूरे भाव से करता है, लेकिन अगर परिवार में सीमित लोग हैं तो उस परिवार का काम सीमित दायरे में ही रहता है इसलिए हम सबको संयुक्त परिवार में रहना चाहिए। 

कार्यक्रम के बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कानपुर क्षेत्रीय समितियों द्वारा आयोजित किया गया। गोपाल जी महिला मंडल, ओम जय जगदीश मंडल, जयतु जागृति परिवार द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंत में अध्यक्ष मंजुला गुप्ता ने कार्यक्रम में आए हुए सभी क्षेत्र के पदाधिकारी सदस्यों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में धर्म प्रकाश, राम प्रकाश ,श्री कृष्ण श्याम बाबू का विशेष सहयोग रहा।

Also Read