Etawah News: वैन का ब्लोअर चला कर सोये दो मैकेनिकों की मौत, दोनों परिवारों में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

UPT | फाइल फोटो

Dec 23, 2024 08:24

इटावा में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां वैन का ब्लोअर चालू रखकर सोने से दो मैकेनिकों की मौत हो गई। जहां दोनों मैकेनिक वाहन में ही सो रहे थे। वैन का ब्लोअर चालू होने के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का स्तर बढ़ गया, जिससे दम घुटने से उनकी मृत्यु हो गई।

Short Highlights
  • वैन का ब्लोअर चलाकर सोये थे दोनों मैकेनिक।
  • वैन के अंदर मोनोऑक्साइड की मात्रा अधिक हो गई, और ऑक्सीजन की कमी।
  • वैन की खिड़खियां खुली होती तो बच जान।
Etawah News: यूपी के इटावा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। इटावा में वैन का ब्लोअर चलाकर सोने वाले दो मैकेनिकों के शव मृत हालत में मिले हैं। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक जांच में प्रथम दृष्टया मौत की वजह वैन में ब्लोअर चालू रहने और सभी खिड़खियां बंद रहने से मोनो ऑक्साइड का बनना ऑक्सीजन की कमी का होना माना जा रहा है। उनके शरीर पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं है।

बरेली ग्वालियर हाइवे पर मोहब्बतपुर गांव के पास वैन मरम्मत का गैराज है। मोहब्बतपुर गांव निवासी शैलेन्द्र राजपूत गैराज में मैकेनिक है। शनिवार को शैलेन्द्र चकवा बुजुर्ग गांव निवासी सहायक समर कुमार के साथ वैन के इंजन की मरम्मत की। इसके बाद दोनों वैन में ही सो गए, सर्दी से बचने के लिए ब्लोअर चालू कर लिया। शैलेन्द्र और समर दोनों के ही शव वैन के अंदर दम घुटने से मौत हो गई।

पानी के छींटे मारे 
रविवार सुबह गैराज के पड़ोस में रहने वाले विमलेश कुमार रोज की तरफ शैलेन्द्र से मिलने पहुंचे। उन्होंने वैन को स्टार्ट देखकर खिड़की से अंदर झांका, तो दोनों मैकेनिक लेते हुए थे। विमलेश ने खिड़की खोलकर जगाने का प्रयास किया। पानी के छींटे मारे इसके बाद भी दोनों नहीं जगे। इस दौरान उन्हें अनहोनी का शक हुआ, तो स्थानीय लोगों और परिजनों को इसकी सूचना दी।

मृत मिले दोनों मैकेनिक 
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शैलेन्द्र और समर को हिलाडुला कर देखा तो उनके शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी। इस दौरान पुलिस और फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिसर ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Also Read