Dec 23, 2024 20:15
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/the-life-of-the-teenage-girl-was-saved-due-to-the-wisdom-of-the-traffic-constable-she-was-going-to-commit-suicide-by-jumping-from-the-bridge-56920.html
कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सुसाइड के प्रयास का मामला सामने आया है।जहां एक किशोरी ने गोविंदपुरी स्टेशन के ओवर ब्रिज से सुसाइड करने का प्रयास किया। तभी डियूटी में तैनात ट्रैफिक सिपाही ने सूझबूझ दिखाते हुए पुल से छलांग लगाने जा रही किशोरी को सुसाइड करने से बचा लिया।
Kanpur News : कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सुसाइड के प्रयास का मामला सामने आया है।जहां एक किशोरी ने गोविंदपुरी स्टेशन के ओवर ब्रिज से सुसाइड करने का प्रयास किया। तभी डियूटी में तैनात ट्रैफिक सिपाही ने सूझबूझ दिखाते हुए पुल से छलांग लगाने जा रही किशोरी को सुसाइड करने से बचा लिया।इस दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास
बता दें कि आज गोविंदनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक किशोरी ने गोविंदपुरी स्टेशन के बने नए ओवरब्रिज से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।तभी चौराहे में तैनात ट्रैफिक सिपाही और राहगीरों ने उसे सुसाइड करने से रोक लिया जिसके बाद वह जोर जोर से रोने लगी।वही किशोरी ने पूछताछ में अपना नाम अंजली रमानी बताया है।जब उससे उसके घर का पता पूछा तो उसने कुछ भी नही बताया।इधर ये भी जानकारी मिली है कि अंजली के परिजन उसकी शादी नही करा रहे थे।इसलिए उसने सुसाइड करने का सोचा था।फिलहाल उत्तर प्रदेश टाइम्स नही करता है। हालांकि अंजली को पुलिस गोविंदनगर थाने ले गई है।पुलिस के अनुसार उसके घर का पता करके परिजनों को जानकारी देने के बाद उनके सुपुर्द करने की बात की गई है।