कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर सतपुरवा नौरंगा गांव में एक सुसाइड का मामला सामने आया है।जहां एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों को जब इस बाद कि जानकारी हुई तो हड़कमप मच गया।
Dec 23, 2024 18:22
कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर सतपुरवा नौरंगा गांव में एक सुसाइड का मामला सामने आया है।जहां एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों को जब इस बाद कि जानकारी हुई तो हड़कमप मच गया।
Kanpur News : कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर सतपुरवा नौरंगा गांव में एक सुसाइड का मामला सामने आया है।जहां एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों को जब इस बाद कि जानकारी हुई तो हड़कमप मच गया।जिसके बाद लोगो की भीड़ जमा हो गई और लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शिक्षक की नौकरी से खुश नहीं था
जानकारी के अनुसार मृतक दीपक उर्फ शिवम ( 28 वर्ष) का था। उसके पिता मुलायम सिंह प्राइवेट डॉक्टरी करते हैं। दीपक की मां मंदिर गई थी, जब वह घर लौटी, तो उसने दीपक को फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा। माँ के शोर मचाने के बाद परिजनों ने दीपक को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने बताया कि दीपक की बिहार में अध्यापक के पद पर नौकरी लगी थी, लेकिन वह इस नौकरी से खुश नहीं था।दीपक को 23 तारीख से 28 तारीख के बीच जॉइनिंग के लिए जाना था, लेकिन वह जॉइनिंग करने में कतरा रहा था।
मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम
पुलिस ने दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। दीपक की मौत के बाद परिजनों के बीच मातम पसरा हुआ है।