Sisamau ‌By-Election : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले-AMU को अन्य यूनिवर्सिटी के तरह आरक्षण मिलना चाहिए, कांग्रेस को सपा ने साइकिल से उतारा

UPT | भूपेंद्र चौधरी

Nov 10, 2024 23:09

कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के चुनावी घमासान मचा हुआ है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस और सपा पर हमला करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। विपक्ष लगातार प्रशासन और संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगा रहा है।

Short Highlights
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश की सभी 9 सीटों को जीतने का दावा किया
  • कांग्रेस के सहयोगी दल ने साइकिल से उतारा
  • विपक्ष की हताशा बता रही है कि उपचुनाव हार चुकी है
Kanpur News : यूपी के कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और सपा के बीच जुबानी जंग जारी है। रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कानपुर पहुंचे। भूपेंद्र चौधरी ने सपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का प्रदेश में कोई अस्तित्व नहीं बचा है। उनके सहयोगियों ने भी उन्हें साईकिल से उतार दिया है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी केंद्रीय विश्वविद्यालय है। अन्य सभी यूनिवर्सिटी की तरह आरक्षण दिया जाना चाहिए।

सीसामऊ सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कानपुर पहुंचे थे। उन्होंने आर्यनगर मंडल की बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निश्चित रूप से हमारी सरकार ने जो काम किए हैं, अपराध और आपराधियों के खिलाफ सरकार का आक्रामक रुख है। वह हमारे दृष्टिकोण और व्यवहार में झलकता है। यूपी में अपराध न्यूनतम स्तर पर है।

देश को कमजोर करने का षड़यंत्र 
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी सामाजिक समरसता और सदभावना की बात करती है। बीजेपी सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। कटोगे तो बटोगे के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष जाति, भाषा और क्षेत्र बांटने का काम करता है। यह देश को कमजोर करने का षड़यंत्र है। देश की जनता सब समझ चुकी है।

सीसामऊ सीट पर हार चुका है इंडिया गठबंधन 
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि विपक्ष लगातार शासन-प्रशासन के साथ ही चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगा रहा है। इससे साफ है कि विपक्ष अपनी हार को मानकर इस तरह की संवैधानिक संस्थाओं सवाल उठा रहा है। जब जीतते हैं, तो इसकी कोई चर्चा नहीं करते हैं। जब हारेंगे तो इस तरह के आरोप लगाते हैं। सीसामऊ सीट पर हमने जो सात वर्षों में जो काम किए हैं, उसको लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।

प्रदेश की सभी 9 सीटों पर जीत का दावा 
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेगेटिव एजेंडे को जनता समझ चुकी है। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण हरियाणा विधानसभा चुनाव है। तीसरी बार हमारी सरकार बनी है। बीजेपी प्रदेश की सभी 09 सीटों पर बड़े अंतराल से जीतने जा रही है। इसके साथ ही शाम के वक्त बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में जनसंपर्क किया।

Also Read