सीसीमाऊ विधानसभा उपचुनाव : मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर महापौर ने रूट का किया निरीक्षण, अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए ये निर्देश

UPT | रोड शो को लेकर रूट का निरीक्षण करतीं मेयर प्रमिला पांडेय

Nov 15, 2024 18:16

सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल कानपुर शहर में रोड शो होना है।रोड शो में किसी तरह की कोई समस्या न हो इसको लेकर आज मेयर प्रमिला पांडेय,नगर आयुक्त सहित कई अधिकारियों ने रुट का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को साफ सफाई,मार्ग प्रकाश आदि सभी कामो को आज शाम तक पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

Kanpur News : कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है।जिसको लेकर सीसामऊ विधानसभा से बीजेपी पार्टी से प्रत्याशी घोषित किए गए सुरेश अवस्थी के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा कर चुके हैं। तो वहीं अब एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दोबारा कानपुर दौरा होने जा रहा है। इसके दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीसीमाऊ विधानसभा सीट पर एक रोड शो करेंगे। जिसको लेकर मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले रोड शो को लेकर आज मेयर प्रमिला पांडे नगर व निगम के अधिकारियों ने रुट का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व मार्ग प्रकाशन को लेकर कर्मचारियों को जल्दी से जल्दी काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे रोड शो 
बता दें कि यूपी की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। जिसको लेकर तिथि भी निर्धारित हो चुकी है। उपचुनाव में बीजेपी पार्टी 8 की 8 विधानसभा सीट पर चुनाव जीतने की बात कर रही है तो वही इंडी गठबंधन भी सभी सीटों पर जीत हासिल करने का दावा कर रहा है।उपचुनाव में प्रत्याशियों के समर्थन में जहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रैलियां कर रहे है तो वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार जनसभा कर  सरकार द्वारा किये जा रहे कामो को गिनाते हुए लोगो से प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे है। कानपुर की सीसीमाऊ विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी कुछ दिन पहले जनसभा कर चुके हैं लेकिन अब एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो प्रस्तावित किया गया है। यह रोड शो बजरिया चौराहे से लेनिन पार्क और फिर आनंद बाग चौराहे से संगीत टॉकीज तक प्रस्तावित किया गया है। इस रोड्स का उद्घोष साधु संत एवं बटुकों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण एवं शंखनाद से होगा।रोड शो में 12 ब्लॉक बनाए जाएंगे जिसमें विभिन्न संगठनों का एक पॉइंट निर्धारित होगा।जहां पर वह अपनी टोली के साथ मुख्यमंत्री का अभिवादन करेंगे। यह रोड शो 16 नवंबर यानी कल शनिवार को प्रस्तावित किया गया है।

महापौर ने रोड शो के रूट का किया निरीक्षण 
रोड शो को लेकर किसी तरह की कोई समस्या न हो इसको लेकर  महापौर ने नगर आयुक्त के साथ कल होने वाले रोड शो को लेकर रूट का निरीक्षण।महापौर प्रमिला पांडे ने शुक्रवार दोपहर नगर आयुक्त सुधीर कुमार गहलोत एवं अन्य अधिकारियों के साथ  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यात्रा रूट का निरीक्षण किया।इस दौरान महापौर ने सभी अधिकारियों को यात्रा रूट की साफ सफाई की व्यवस्था चौकस रखने और मार्ग प्रकाश की व्यवस्था आज शाम तक पूरी कर लेने के निर्देश दिए हैं।महापौर ने कहा की यात्रा रूट में अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसको  तुरंत मौके से हटाने का निर्देश दिया है।महापौर ने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड व पार्किंग स्थल को भी देखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान महापौर प्रमिला पांडे नगर आयुक्त सुधीर कुमार, नगर निगम के  मुख्य अभियंता,सभी नगर स्वास्थ्य अधिकारी समेत बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। 

Also Read