कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कल सीएसजेएमयू में 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के टीकाकरण होगा।
Nov 15, 2024 18:13
कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कल सीएसजेएमयू में 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के टीकाकरण होगा।
Kanpur News : कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का शुभारंभ दिनांक 28 सितम्बर को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया था, अभियान का दूसरा चरण दिनांक 16 नवंबर को विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में सुभाषिनी शिवहरे फाउंडेशन, रोटरी क्लब कानपुर नार्थ और कैंसर पेशेंट एड एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के होगा टीकाकरण
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि सुभाषिनी शिवहरे फाउंडेशन, रोटरी क्लब कानपुर नार्थ, और कैंसर पेशेंट एड एसोसिएशन के सहयोग से दिनांक 16 नवंबर को 9 से 14 वर्ष तक की बालिकाओं का सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा। इस टीकाकरण में *आम जन मानस* की बच्चियां भी टीकाकरण करा सकती हैं। इस के लिए बालिकाओं के माता / पिता / अभिभावक दिनांक 16 नवंबर को अपराह्न 1 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं।
इस नंबर पर प्राप्त कर सकते है जानकारी
पंजीकरण के लिए राशन कार्ड या बीपीएल की प्रति लाना आवश्यक है। टीकाकरण अपराह्न 2 बजे से 3.30 बजे तक किया जाएगा। राशन कार्ड या बीपीएल कार्ड धारक माता पिता या अभिभावक पंजीकरण के संबंध में डा. प्रवीन कटियार (9415132492) एवं डॉ. मानस उपाध्याय (9936262920) से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण कराना अत्यंत आवश्यक है।