Sabarmati Express Derail : पटरियों पर रखी गईं थी भारी वस्तुएं, जिससे टकरा कर डिरेल हुई साबरमती एक्सप्रेस, साजिश की आशंका

UPT | घटना की जांच करते अधिकारी।

Aug 18, 2024 00:20

कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन डिरल हो गई। इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। साबरमती एक्सप्रेस का डिरेल होना हादसा है या फिर साजिश। घटना स्थल से इसके कुछ सबूत भी मिले हैं। 

Kanpur News : यूपी के कानपुर में शनिवार देररात वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस भीमसेन स्टेशन के पास डिरेल हो गई। एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी तरह का जनहानि नहीं हुई। लेकिन सभी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि साबरमती एक्सप्रेस डिरेल कैसे हुई?

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने हादसे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस का इंजन आज सुबह 2:35 बजे ट्रैक पर रखी किसी भारी वस्तु से टकरा गया। इस तेज टकराव के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित है। इसकी जांच में आईबी और यूपी पुलिस की टीमें भी जांच में जुट गईं हैं। ऐसी स्थिति में आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन का डिरेल होना हादसा था या फिर साजिश है। वहीं, चालक का कहना है कि बोल्डर इंजन से टकराया है। जिसकी वजह से इंजन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त होकर मुड़ गया। 

Also Read