Kanpur News : 21 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सुधार के लिए नया प्रयोग, सिविल पुलिस भी होगी तैनात

UPT | ट्रैफिक जाम की फ़ोटो

Jan 05, 2025 17:06

ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए अब कानपुर पुलिस कमिश्नर और यातायात विभाग नई कवायद शुरू करने जा रहे है।इससे उम्मीद है की नासूर बन चुकी जाम की समस्या से जनता को राहत मिलेगी।विभाग द्वारा ऐसे 21 चौराहे चिन्हित किए गए है जहा सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम रहता है।

Kanpur News : कानपुर शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम से अब लोगो को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है।कानपुर पुलिस कमिश्नर शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए एक नया प्रयोग करने जा रहे है।इससे उम्मीद है की नासूर बन चुकी जाम की समस्या से जनता को राहत मिलेगी।विभाग द्वारा ऐसे 21 चौराहे चिन्हित किए गए है जहा सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम रहता है।इन चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ सिविल पुलिस के लोग भी तैनात किए जाएंगे ताकि चौराहों पर लगने वाले ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

ट्रैफिक पुलिस के साथ सिविल पुलिस भी रहेगी तैनात
बता दें की शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभी तक किए गए सारे प्रयास विफल साबित हुए है।अभी भी रोजाना चौराहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या देखी जा सकती है।हालाकि इस ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अब एक और प्रयास किया जा रहा है।पुलिस कमिश्नर और ट्रैफिक पुलिस द्वारा 21 ऐसे चौराहें चिन्हित किए गए है जहा सबसे जायदा ट्रैफिक जाम रहता हैं।अब इन चौराहों पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस के साथ अब संबंधित थाना क्षेत्र के दरोगा समेत 5 पुलिस कर्मियों को भी तैनात किए जाएगा।यह पुलिस फोर्स यातयात नियंत्रित करने में ट्रैफिक पुलिस की मदद करेगा।साथ ही इन चौराहों पर संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी के साथ टीआई और ट्रैफिक कंट्रोल रूम का नंबर भी अंकित रहेगा ताकि जाम की स्थिति में राहगीर नंबर पर कॉल कर शिकायत कर सकें।

21 चौराहों को किया गया चिन्हित
शहर के कई प्रमुख चौराहों पर लोगो को तकरीबन रोजाना ही जाम से रूबरू होना पड़ता है।पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने जाम की समस्या को दूर करने के लिए फोर्स बढ़ाने से लेकर अफसरों की फौज तक को तैनात किया,लेकिन हालत में सुधार नहीं हो सका।अब पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने 21 चौराहों को चिन्हित कर यह व्यवस्था लागू करने की कवायद शुरू की है।

पहले इन चौराहों के बदलेंगे हालात

  • पूर्वी जोन प्रथम--- रामादेवी चौराहा,नया पुल उन्नाव बॉर्डर, टाटमिल चौराहा,झकरकटी बस अड्डा
  • पूर्वी जोन द्वितीय--- बड़ा चौराहा, कारसेट परेड चौराहा,घंटाघर
  • दक्षिण जोन द्वितीय--- नौबस्ता बंबा,नौबस्ता चौराहा,नंदलाल चौराहा,यादव मार्केट चौराहा
  • पश्चिम जोन द्वितीय---- कल्याणपुर क्रॉसिंग,बिठूर रोड तिराहा
  • मध्य जोन प्रथम--- रावतपुर तिराहा,गुटैया क्रॉसिंग,फजलगंज चौराहा, बीओबी चौराहा, अफीम कोठी, सीएनजी पंप
  • मध्य जोन द्वितीय--- मैनावती मार्ग,सब्जी मंडी

जाम होने पर डायल करे ये नंबर

  • ट्रैफिक कंट्रोल रूम                9305104340
  • ट्रैफिक मीडिया सेल               9305104387
  • टीआई पूर्वी जोन प्रथम           93051क़04302
  • टी आई पूर्वी जोन द्वितीय        9305104303
  • टी आईदक्षिण जोन द्वितीय     9305104306
  • टी आई पश्चिम जोन द्वितीय     9305104327
  • टी आई मध्य जोन प्रथम          9305104328
  • टी आई मध्य जोन द्वितीय        9305104304

डीसीपी ट्रैफिक ने दी जानकारी
डीसीपी रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चौराहे चिन्हित कर लिए गए हैं।इन चौराहों पर काम भी शुरू हो गया है।चौराहों पर मोबाइल नंबर लिखा फ्लेक्स बोर्ड लगाया जाएगा ताकि राहगीर जिस स्थान पर जाम में फंसे है उसकी सूचना और लोकेशन उस नंबर पर दे सके। सूचना के बाद ट्रैफिक अथवा स्थानीय पुलिस वहां पहुंचकर जाम से निजात दिलाएगी।

Also Read