Jan 06, 2025 18:20
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/in-view-of-the-cold-wave-all-schools-up-to-class-8-will-remain-closed-till-january-11-instructions-issue-59453.html
कानपुर में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए कानपुर जिलाधिकारी ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने शीत लहर को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों को 7 से 11 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा अन्य क्लास के स्कूल खुले रहेंगे।
Kanpur News: कानपुर में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए कानपुर जिलाधिकारी ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने शीत लहर को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों को 7 से 11 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा अन्य क्लास के स्कूल खुले रहेंगे। उन्होंने कहा है कि इस आदेश का कढ़ाई के साथ सभी स्कूलों का को पालन करना पड़ेगा। अगर इस दौरान कोई भी स्कूल खुले मिलने की जानकारी मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
7 से 11 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय
बता दें कि मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है।जिसके क्रम में कानपुर जिलाधिकारी राकेश कुमार ने जनपद के सभी विद्यालयों (समस्त बोर्ड) को 7 जनवरी से 11 जनवरी तक बंद करने का निर्देश जारी किया है।साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है की कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं है वह 7 जनवरी से 11 जनवरी तक शीतलहर के कारण विद्यार्थियों की कक्षाएं यथासंभव ऑनलाइन कराई जाए।ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर कक्षा 9 से 12 की विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 के बीच किया जाएगा।
यह करनी होंगी व्यवस्थाएं
उन्होंने यह भी कहा कि अगर जो भी विद्यार्थी विद्यालय आकर पढ़ाई करता है तो उसके लिए निम्न व्यवस्था भी कराई जाए।
ऐसी विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबंध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्षा में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा।
क्लासेस/प्रैक्टिकल्स/ एग्जाम आदि के लिए विद्यार्थी को बाहर खुले में नहीं बैठाया जाएगा।
विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठंड से बचाव करने में सक्षम हो उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय आये।