कन्नौज में बवाल : पुलिस टीम को घेरकर भीड़ ने किया हमला, पथराव में सिपाही घायल, गाड़ी में तोड़फोड़, ये बनी वजह

UPT | पुलिस टीम को घेरकर भीड़ ने किया हमला

Jan 06, 2025 23:20

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक विवाद के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर टकराव हुआ। घटना में करीब 70 ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया...

Kannauj News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक विवाद के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर टकराव हुआ। घटना में करीब 70 ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस की पीआरवी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, यह विवाद शराब बिक्री को लेकर हुआ था।

सिखवापुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच टकराव
घटना का शुरूआत गांव सिखवापुर से हुई, जहां रविवार को नरेंद्र के घर उनके भाई के बेटे की छठी का कार्यक्रम था। इसी दौरान, एक रिश्तेदार शराब खरीदने के लिए गांव के शिवम सोनी के घर गया, जहां दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई। अगले दिन, सोमवार को तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर महिलाएं और ग्रामीण थाने पहुंचे और उन्होंने शिवम सोनी पर अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर प्रदर्शन किया।

शराब बिक्री को लेकर विवाद
ग्रामिणों को तब यह जानकारी मिली कि पुलिस ने सोनी की तहरीर पर नरेंद्र और शिवम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस पर ग्रामीणों और महिलाओं ने विरोध जताया और प्रदर्शन करते हुए थाने से वापस लौटने लगे। रास्ते में, आरोप है कि दूसरे पक्ष ने इन पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली और पीआरवी मौके पर पहुंची।



थाने से लौटते समय पथराव
जैसे ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की स्थिति को संभालने की कोशिश की, ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस हमले में एक सिपाही घायल हो गया और पीआरवी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल मौके पर पीएसी को बुलाया और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी।

पुलिस ने बुलाया पीएसी
एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी अजय कुमार, और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू की, लेकिन अधिकांश लोग घरों से भागकर खेतों में छिप गए। एसपी ने बताया कि हमलावरों की पहचान की जा चुकी है, और अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

Also Read