Kanpur News : निर्माणाधीन मार्केट में मोटर मैकेनिक की निर्मम हत्या, चोरी की वारदात भी सामने आई

UPT | घटना की जांच करती पुलिस की टीम

Jan 06, 2025 17:27

कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत रमईपुर स्थित स्टेट बैंक के बगल में निर्माणाधीन मार्केट में बने चार्जिंग पॉइंट में पहले ही दिन रुके मोटर मैकेनिक की लोहे की जंजीर से गला कसने के बाद चेहरे को ईट से कूंचकर निर्मम हत्या करने के साथ ही मार्केट में रखी बैटरी, इन्वर्टर व पंखे व एलपीजी सिलेंडर चोरी होने की घटना सामने आई।जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Kanpur News: कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत रमईपुर स्थित स्टेट बैंक के बगल में निर्माणाधीन मार्केट में बने चार्जिंग पॉइंट में पहले ही दिन रुके मोटर मैकेनिक की लोहे की जंजीर से गला कसने के बाद चेहरे को ईट से कूंचकर निर्मम हत्या करने के साथ ही मार्केट में रखी बैटरी, इन्वर्टर व पंखे व एलपीजी सिलेंडर चोरी होने की घटना सामने आई। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस समेत उच्चअधिकारीयों ने फारेंसिक टीम व डॉग स्कवायड की सहायता लेकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है।

ईट से कूंचकर की दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार हंसपुरम निवासी रविशंकर गुप्ता नगर पंचायत विभाग से अधिशाषी अधिकारी के पद से रिटायर्ड है उनका छोटा बेटा शिशिर गुप्ता पीसीएस अधिकारी है और वर्तमान में प्रयागराज में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात है। और उनकी निर्माणाधीन मार्केट रमईपुर में स्टेट बैंक के बगल में स्थित है। जिसमें उन्होंने चार्जिंग पॉइंट बना रखा है जिसमें तीन ऑटो रोजाना रात में  चार्ज होते है।  रविशंकर ने बताया की बीते रविवार को ओरियारा स्थित न्यू अवतार मोटर्स गैराज में काम करने वाला मैकेनिक मो. शादाब उर्फ़ पुत्र फरीद अहमद उनके पास आया और दुकान किराये पर लेने की बात कहते हुए वहाँ रुकने की बात कहने लगा। रवि शंकर मैकिनिक सोनू को पहले से ही जानते थे जिसके  चलते उन्होंने सोनू को वहाँ रुकने की इजाजत दे दी।इसी बीच देर रात अज्ञात हत्यारों द्वारा सोनू का गला लोहे की जंजीर से कसने के बाद चेहरे को ईट से बुरी तरह कुचलकर मौत की नींद सुलाकर फरार हो गए।

ऑटो चालकों के दुकान पहुंचने पर हुई जानकारी
सोमवार सुबह तकरीबन 7 बजे रोजाना की तरह तीनों ऑटो चालक विजय मौर्या निवासी कुळहौली, रमईपुर निवासी असलम व न्योरी निवासी विजय यादव अपनी ऑटो लेने पहुंचे और देखा की दुकान का शटर खुला है ये देख उन्होंने शटर उठाया तो देखा की मैकेनिक का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था ये देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी और उन्होंने सूचना दुकान के मालिक को दी। सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक ने डायल 112 पर हत्या की जानकारी पुलिस को दी.

पत्नी से तालाक के बाद अकेले रहता था मृतक
घटनास्थल में पहुंचे मृतक सोनू के परिजनों ने बताया की मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। सोनू की शादी सिकंदरा निवासी सोफिया से हुई थी सोनू शराब के नशे का लती था और बीते पांच वर्ष पहले सोफिया से उसका तलाक हो गया था जिसके बाद सोफिया अपने बेटे युनुस (8) वर्ष को ससुराल में छोड़कर चली गयी थी। यूनुस अपनी दादी -बाबा के साथ जाजमऊ में रहता है वहीं नशे के कारण सोनू के घर वालों उससे मतलब नही रखते थे और वो अस्थाई रूप से मोटर गैराज में काम करता था। वहीं बीते दस दिनों से वो ओरियारा स्थित गैराज में ही काम कर रहा था।

गैराज मालिक व माँ से की थी फोन पर बात
मृतक सोनू के बड़े भाई सोहेब ने बताया की छोटे भाई की नशे की लत के चलते सभी परेशान थे और वो केवल माँ से ही बात करता था बीते रविवार को सोनू ने माँ साहिन बानो को फोन करके बेटे का हाल चाल पूछा था वहीं पांच बजे के करीब जम्मू से लौट रहे गैराज मालिक छोटू से बात करते हुए पैसों मांग रहा था जिस पर गैराज मालिक ने सुबह मिलने की बात कही थी फिलहाल मृतक के पास से मिले मोबाईल फोन को मौके पर पहुंची सर्विलांस टीम ने कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है।

हत्या के बाद दिया गया चोरी का रूप
दुकान के मालिक रवि शंकर ने  बताया की उनकी मार्केट में रोजाना ऑटो चालक विजय मौर्या रात में वहीं सोता था लेकिन कल ज़ब सोनू वहाँ पहुंच गया तो तकरीबन 8  बजे ऑटो को चार्जिंग में लगाकर विजय घर चला गया था विजय ने बताया ज़ब वो ऑटो खड़ी करने आया तब सोनू वहाँ नही था दुकान मालिक के फोन पर सोनू के आने की बात पता चलने पर वो घर चला गया वहीं ज़ब रात 9 बजे न्योरी निवासी ऑटो चालक विजय यादव पहुंचा तो सोनू वहां मौजूद था। सोनू को हत्यारों द्वारा इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया की खून के छिंटे तकरीबन पांच फ़ीट ऊपर दिवाल तक पड़े हुए थे वहीं हत्यारों द्वारा हत्या के बाद चोरी का विरोध करने पर हत्या की सुई रोकने के लिए मार्केट के ऑफिस के दरवाज़े का ताला तोड़कर वहां रखी बैटरी इन्वर्टर व पंखे समेत सिलेंडर चोरी किये वही ई-ऑटो की बैट्रियों को हाथ भी नही लगाया।

500 मीटर दूर आरा मशीन तक पहुंचा खोजी स्वान
डॉग स्क्वाड  टीम के खोजी स्वान को ज़ब मौके पर मौजूद खून से सने ताले व उन्हें फ़साने वाली लोहे की जंजीर व ईट की ज़ब स्मेल दी गयी तो वो भागता हुआ सचेंडी रोड स्थित तकरीबन 500 मीटर दूर आरा मशीन के पास जाकर रुक गया वहीं दोबारा स्मेल देने पर आगे की गली से होकर 500 मीटर फिर से चक्कर काटने के बाद नई सोसाइटी के पास से होते हुए फिर से आरा मशीन के पास आकर रुक गया। वहीं  पुलिस टीम द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी के डिवीआर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है बताते चले दुकान में केवल दो ही कैमरे थे एक बाहर की तरफ व दूसरा अंदर हत्यारों द्वारा कैमरे के वायर को हटा दिया गया था

घटनास्थल पर पहुंचे डीसीपी क्राइम व एडीसीपी साऊथ
हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस समेत डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव, एडीसीपी साऊथ महेश कुमार, एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार जांच पड़ताल करते हुए खुलासे के लिए टीम गठित की है पुलिस का दावा है की जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

Also Read