Etawah News: तस्करी कर बांग्लादेश ले जा रहे 528 कछुए बरामद किए... एक करोड़ रूपए बताई जा रही कीमत

UPT | कछुआ

Jan 06, 2025 09:08

इटावा में बरामद किए गए 528 कछुए, जो तस्करी के जरिए बांग्लादेश ले जाए जा रहे थे, का मूल्य करीब एक करोड़ रुपये आंका गया है। उनके मांस, खाल और अन्य अंगों के लिए तस्करी किए जाते हैं।

Short Highlights
  • एसटीएफ-वन विभाग-पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 528 कछुए बरामद किए।
  • अंतरराष्ट्रीया बाज़ार में कछुओं की कीमत 01 करोड़ रूपए बरामद किए।
  • सेक्सवर्धक दवाओं में होता है इस्तेमाल।
Etawah News: यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ट्रक से तस्करी कर बांग्लादेश ले जा रहे सुंदर प्रजाति के 528 कछुओं को वन विभाग, वर्ल्ड लाइफ क्राइम ब्यूरो और एसटीएफ ने एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर बरामद किए हैं। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कछुओं की कीमत एक करोड़ रूपए बताई जा रही है। कछुओं का इस्तेमाल सेक्स वर्धक दवाओं में किया जाता है।

वन विभाग, पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मैनपुरी की तरफ से आ रहे ट्रक को कर्री पुलिया के पास पुलिस ने रोक लिया। चेकिंग करने पर उसमें त्रिपाल के नीचे बिजली का सामान मिला। पूरा सामान उतरवाने पर अंदर केबिन बना दिखाई दिया। इसे खोलने पर इसमें सुंदर प्रजाति के 528 कछुए निकले। 

बांग्लादेश जा रहे थे कछुआ 
इन सभी को कब्जे में लेकर आरोपी गिरेंद्र सिंह उर्फ गौरव शाक्य (35) निवासी बिछवा मैनपुरी का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कछुओं को दिल्ली से कोलकाता होते हुए बांग्लादेश ले जा रहा था। कछुओं की कीमत करोड़ों रूपए में आंकी गई है।

कछुओं की कीमत एक करोड़ रूपए 
डीएफओ अतुलकांत शुक्ला के मुताबिक कछुओं को मारकर सेक्सवर्धक दवाएं बनाई जाती हैं। सुंदर प्रजाति के कछुओं की डिमांड पूर्वी देशों में सबसे ज्यादा है। सेक्सवर्धक दवाओं के लिए कछुए की झिल्ली का इस्तेमाल किया जाता है। इस लिए इनकी तस्करी की जाती है। उन्होंने बताया कि बरामद कछुओं की कीमत एक एक करोड़ के आसपास है।

Also Read