Kanpur News: हिस्ट्रीशीटर का गाड़ियों के साथ काफिला निकालने के वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान, गिरफ्तार कर भेजा जेल

UPT | पुलिस की गिरफ्त में हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर

Jan 07, 2025 19:38

कानपुर के बर्रा थाने से हिस्ट्रीशीटर का डीसीपी साउथ कार्यलय के पीछे कल सोमवार को अपनी गर्लफ्रैंड के साथ गाड़ियों का काफिला लेकर निकलने का वीडियो वायरल हुआ था।जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Kanpur News: कानपुर के बर्रा थाने से हिस्ट्रीशीटर का कल सोमवार को डीसीपी साउथ कार्यलय के पीछे एक दर्जन काली गाड़ियों के साथ काफिला निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जिसमे हिस्ट्रीशीटर अपनी गर्लफ्रैंड के साथ उसका जन्मदिन मनाने के लिए अपने साथियों के साथ निकला था।इस दौरान सभी ने रेलवे ग्राउंड में स्टंट करते हुए रील बनाई और अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड की थी।वही वीडियो वायरल होने के बाद बर्रा पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए कुछ घंटे में हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

बता दें की कल सोमवार को डीसीपी साउथ कार्यलय पीछे रेलवे ग्राउंड में बर्रा थाने से हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर अपनी गर्लफ्रैंड का जमन्दिन मनाने के अपने कई साथियों के साथ एक दर्जन काली गाड़ियों का काफिला लेकर निकला था। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर व उनके साथियों ने छोरा ले के काली कार भीतर Illegal हथियार फायर मारे तेहड़ फ़ेहड़ गुर्गमा माचे जमाना पार, छोरा ले के काली कार भीतर Illegal हथियार फायर मारे तेहड़ फ़ेहड़ गुर्गमा माचे जमाना पार, देसी रहना देसी खाना देसी अपनी बोली, साथ मा घूमे अपने धोरे बदमाशा की टोली, गाडी इसे भजे जेसे संताली की गोली यू तो मेंटल बुद्धि पर वेसे सुपर जॉली, हम अलिये पाछे हट, रपट पड़ेगा भटा ही भट सिस्टम जेब में लेंगे घुमे...गाने पर रील बनाते हुए कार से स्टंट करने का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड की थी।जिसकी खबर उत्तर प्रदेश टाइम्स ने प्रमुखता से चलाई थी।वही खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

6 माह पहले किया गया था जिलाबदर

पुलिस द्वारा जानकारी दी गई की 27 वर्षीय अजय ठाकुर बिना नंबर की गाड़ियों से स्टंट कर रहा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जबकि अजय ठाकुर को 6 माह पहले जिला बदर किया गया था। इसके बाद बर्रा पुलिस ने अजय ठाकुर के घर पर जाकर दबिस दी तो वह घर पर मौजूद मिला और पुलिस को देख कर छत से कूद गया।इस दौरान उसके सर में चोट भी आ गई जिस पर पुलिस ने उसे मौके से पकड़ लिया और प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे जेल भेज दिया।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अजय ठाकुर के ऊपर बर्रा थाना सहित कई थानों में 28 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इसमें हत्या का प्रयास, लूट, रेप, रंगदारी वसूलना, छेड़खानी समेत अन्य गंभीर मामले शामिल है।








 

 

Also Read