Jan 07, 2025 08:03
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/municipal-corporation-took-another-step-to-make-the-city-clean-now-12-open-garbage-houses-in-the-city-will-be-destroyed-59514.html
कानपुर शहर वासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।शहर में अब साफ सफाई को लेकर नगर निगम पूरी तरह से तैयार हो गया है। इसको लेकर अब नगर निगम एक और कदम उठाने जा रहा है।नगर निगम शहर के 12 मोहल्ले में सड़कों के किनारे जो कूड़ा पड़ता था उसे खत्म करेगा।
Kanpur News: कानपुर शहर वासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।शहर में अब साफ सफाई को लेकर नगर निगम पूरी तरह से तैयार हो गया है। इसको लेकर अब नगर निगम एक और कदम उठाने जा रहा है।नगर निगम शहर के 12 मोहल्ले में सड़कों के किनारे जो कूड़ा पड़ता था उसे खत्म करेगा।साथ ही बनाए गए कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन चालू किए जाएंगे। इस व्यवस्था के लागू होने से कही न कही शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी और जो सड़को के किनारे कुड़े के ढेर का अंबार लगा रहता था वह भी खत्म होगा।
खुले में बने हटेंगे 12 कूड़ा घर
बता दें कि शहर को साफ और स्वछ बनाने के लिए नगर निगम कोई भी कसर नही छोड़ना चाहता है।नगर निगम का प्रयास है कि शहर में फैली गंदगी और कुड़े के ढेर को खत्म किया जाए।अभी तक देखा जाता था कि सड़कों के किनारे लगे कूड़े के ढेर और गंदगी ने लोगो को परेशान कर दिया था।इससे संबंधित कई शिकायतें भी नगर निगम मुख्यालय गई थी।वही मेयर प्रमिला पांडेय व नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने भी इस मामले को संज्ञान लेते हुए खुले में बने काफी हद तक कुड़े घर को खत्म भी कर दिया था।हालांकि अभी भी कुछ ऐसी जगह थी जहाँ पर लोग खुले में कूड़ा डालते थे,लेकिन नगर निगम ने अब एक बार और खुले में बने कूड़ा घरों को खत्म करने की पहल शुरू की है।नगर निगम अब खुले में बने शहर के और 12 कूड़ा घरों को खत्म करेगा।यहां बनाये गए कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन चालू किये जायेंगे।नगर निगम ने 18 कॉम्पेक्टर और 4 हुक लोडर खरीदे जाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है।इनकी खरीद पर 6.89 करोड़ खर्च किये जायेंगे।अब कूड़ा उठाने वाली गाड़िया कूड़ा अड्डो पर अनलोड नही करेंगी।सीधे कूड़ा ट्रांसफर स्टेशनों ओर स्थापित किये जाने वाले कॉम्पेक्टर में ही डालेंगी।हुक लोडर के जरिये कॉम्पेक्टर में भरे कूड़े को प्लांट तक पहुंचा दिया जाएगा।वहां उसी दिन कूड़े का निस्तारण भी हो जाएगा। नगर आयुक्त सुधीर कुमार के निर्देश पर नगर निगम के अधिकारियों ने खाका खींच लिया है।
ये कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन हो चुके है चालू
अहिरवा पुलिस चौकी, तेल मिल,लाल इमली के पीछे,पुलिस कमिश्नर आवास रोड,लॉ कॉलेज के सामने,आवास विकास हंसपुरम,धामी खेड़ा, मस्वानपुर,आयुर्वेदिक मैदान, रामादेवी सब्जी मंडी, श्याम नगर पीएसी मोड़ के आगे, वीरेंद्र स्वरूप स्कूल के बगल में, बाबू पुरवा बाबा कुटी, जुगल देवी विकास नगर,जूही डिपो लाल कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, सुजातगंज केसा सब स्टेशन, रविदासदास पुरम,तात्या टोपे नगर,अमरूद मंडी मैनावती मार्गमीरपुर कैंट चौकी के पास और एयरफोर्स हॉस्पिटल कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन चालू हो चुके है।हर स्टेशन का निर्माण 12.5 लख रुपए की लागत से हुआ था जिसमें मशीनरी भी शामिल है।
अब ये होंगे चालू
अब नाला रोड ,अनवरगंज तार घर, हरबंस मोहाल,देव नगर,झकरकटी डंप रोड,तलवा मंडी, मस्वानपुर, किदवई नगर चालीस दुकान से भी कूड़ा कॉम्पेक्टर के जरिए प्लांट जाने लगेगा।
नगर आयुक्त ने दी जानकारी
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ने संसाधनों में भारी इजाफा कर लिया है वर्ष 2018 में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अधिकतम 20% तक हुआ करता था अब 55% से अधिक है। रबिस के 90 और डोर टू डोर कूड़ा के कलेक्शन के लिए 475 वाहन हो चुके हैं।12 नए कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन को चलाने के लिए संयंत्रों की खरीद के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं।