Jan 07, 2025 16:48
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/the-mortal-remains-of-captain-sudhir-yadav-martyred-in-gujarat-helicopter-crash-reached-kanpur-wife-wrote-an-emotional-letter-59591.html
गुजरात के पोरबंदर में हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए कैप्टन सुधीर यादव का आज मंगलवार को पार्थिव शरीर कानपुर के श्यामनगर स्थित आवास में पहुंचने पर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पत्नी आवृत्ति ने अपने पति के लिए एक भावुक लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही।
Kanpur News: गुजरात के पोरबंदर में हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए कैप्टन सुधीर यादव का आज मंगलवार को पार्थिव शरीर कानपुर के श्यामनगर स्थित आवास में पहुंचने पर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पत्नी आवृत्ति ने अपने पति के लिए एक भावुक लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही।
पत्नी ने लिखा भावुक पत्र
आवृत्ति ने सुधीर के पार्थिव शरीर पर एक लेटर रखा, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात लिखी। उन्होंने लिखा- सुधीर प्लीज, यह लेटर जरूर पढ़ लेना। तुम्हारे बिना हम सब कैसे रहेंगे। यह कमी कभी पूरी नहीं हो सकेगी। जिंदगीभर के लिए रुला गए। हम ठीक हैं।जहां भी हो तुम अपना ख्याल रखना।
श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता
सुधीर के घर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा है। यहां 4 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद एयरफोर्स स्टेशन ले जाया जाएगा। यहां रातभर पार्थिव शरीर रखा जाएगा। फिर कल बुधवार सुबह एयरफोर्स स्टेशन से पार्थिव शरीर सुधीर के पैतृक गांव कानपुर देहात के मैथा स्थित हरकिशनपुर ले जाया जाएगा। इसके बाद बिठूर में गंगा घाट पर राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा।