बदलता उत्तर प्रदेश : कानपुर मेडिकल कॉलेज में मिलेगी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा, अब नहीं लगाना पड़ेगा दिल्ली-मुंबई के चक्कर

UPT | Kanpur GSVM Medical College

Jan 07, 2025 17:30

यूपी सरकार और नेशनल ऑर्गन टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन ने गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर को किडनी प्रत्यारोपण की मंजूरी दे दी है...

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर के आसपास के करीब 15 जिलों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। अब उन्हें किडनी से जुड़ी हर समस्या के इलाज के लिए दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कानपुर महानगर में उन्हें किडनी से जुड़ी हर तकलीफ का इलाज मिलेगा। इतना ही नहीं किडनी ट्रांसप्लांट भी कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में जल्द ही शुरू किया जाने वाला है।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैयारियां शुरू
यूपी सरकार और नेशनल ऑर्गन, टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन ने कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में नेफ्रोलॉजिस्ट और यूरोलॉजिस्ट की तैयारी भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही यहां डीएनबी और डीएम कोर्स को भी मंजूरी मिल गई है, जिससे किडनी स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी यहां तैयार हो सकेंगे। यहां लोगों को सुपर स्पेशियलिटी ट्रीटमेंट भी मिलेगा। यहां किडनी ट्रांसप्लांट भी शुरू हो सकेगा, क्योंकि कानपुर का जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेजों में से एक है।

डीएनबी और डीएम कोर्स की मंजूरी भी मिली
कानपुर के गणेश शंकर स्टूडेंट्स मेडिकल कॉलेज के डॉ. संजय काला ने कहा कि कानपुर के लिए यह बेहद ही खुशी की बात है कि अब मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा जल्द शुरू की जाने वाली है। इसकी मदद से पूरे प्रदेश भर के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। इसके लिए तैयारी करनी शुरू कर दी है। हमें प्रदेश सरकार और नेशनल ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से मंजूरी भी मिल चुकी है। केंद्रीय मंत्रालय की संतुष्टि और बजट की मंजूरी मिलते ही मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही मेडिकल छात्रों के लिए भी एक अच्छी खबर है कि उन्हें यहां डीएनबी और डीएम कोर्स करने का मौका मिल सकता है।

Also Read