Brutal Murder: इटावा में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अधेड़ की हत्या, एक ही परिवार के पांच लोग घायल, दबंगों ने किया हमला

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 10, 2025 15:10

इटावा में लाठी-डंडों से पीटकर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या और एक ही परिवार के पांच लोगों के घायल होने की खबर से इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Short Highlights
  • इटावा में दबंगों ने अधेड़ को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला।
  • एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल।
  • घर के बाहर अलाव ताप रहे परिवार ने गाली-गलौच का विरोध किया था।
Etawah News: यूपी के इटावा से एक खौफनाक घटना सामने आई है। इटावा में अलाव ताप रहे परिवार को गाली-गलौज का विरोध करना भारी पड़ गया। गांव के कुछ लोगों ने परिवार पर हमला बोल दिया। दबंगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अधेड़ की हत्या कर दी। जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। घायलों को आयुर्विज्ञान विश्व विद्यालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

बसरेहर थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव में सतेंद्र का परिवार अलाव ताप रहा था। इसी दौरान गांव में रहने वाले पड़ोसी जयपुर से आए सड़क पर खड़े होकर गाली-गलौच करने लगे। जयपुर से आए पक्ष के लोग मारपीट पर उतारू हो गए। घर से लाठी-डंडा निकाल कर हमला बोल दिया। लाठियों से कई वार सतेंद्र के पिता प्रेम सिंह (55) के सिर पर होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घायलों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज 
ग्रामीण और परिवारिक सदस्य घायलों को सीएचसी ले गए। घायलों की हालत को देखते हुए आयुर्विज्ञान विश्व विद्यालय सैफई रेफर कर दिया गया। जहां, डॉक्टरों ने प्रेम सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सतेंद्र की मां रामबेटी, ताऊ पंक्षीलाल, उसके भाई विमलेश, अनीश, अवधेश पांच लोग घायल हो गए। सभी का इलाज आयुर्विज्ञान विवि सैफई में चल रहा है। 

चार की हालात खतरे से बाहर 
बसरेहर सीएचसी अधीक्षक विकास सचान ने बताया कि मृतक प्रेम सिंह के सिर पर गंभीर चोंट आई थी, उनका सिर पूरी तरह से फट गया था। प्रेम सिंह और विमलेश की हालात गंभीर थी। बाकी के चार लोग खतरे से बाहर थे, प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर दिया गया था। एसओ अमित कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 

Also Read