Kanpur News: अश्लील वीडियो बनाकर पोस्ट करने वाले लोगो के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच ने जताई नाराजगी,पुलिस को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की कही बात....

UPT | डीसीपी साउथ को ज्ञापन देने जाते पदाधिकारी

Jan 09, 2025 18:55

सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी अश्लील वीडियो वाली रील्स बना कर अपलोड की जा रही हैं।जिसको लेकर अब हिंदू जागरण मंच ने इस पर काफी नाराजगी जाहिर की है।जिसको लेकर आज पदाधिकारियों ने डीसीपी साउथ को ज्ञापन सौंपा है।

Kanpur News: सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी अश्लील वीडियो वाली रील्स बना कर अपलोड की जा रही हैं।जिसको लेकर अब हिंदू जागरण मंच ने इस पर काफी नाराजगी जाहिर की है।इसी को लेकर आज गुरुवार को हिंदू जागरण मंच ने डीसीपी साउथ को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि ऐसी अश्लील वीडियो रील्स पर रोक लगाई जाए और रील्स बनाने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

डीसीपी साउथ को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि बीते दिनों बिठूर के गंगा बैराज में एक वीडियो वायरल हुई थी।जिसमे एक युवक व युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो रील पोस्ट की थी।जिसमे उन्होंने अश्लीलता करते हुए गणेश जी की फोटो को शामिल किया था।वीडियो वायरल होने के बाद इसको लेकर सभी ने काफी नाराजगी जाहिर की थी।वही अब इसके विरोध में हिंदू जागरण मंच सामने आया है और नाराजगी जाहिर करते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव को ज्ञापन सौप कर ऐसे यूजर पर कार्रवाई करने की मांग कि है जो अश्लील वीडियो पोस्ट कर रहे है।जिसको लेकर डीसीपी साउथ ने भी आश्वासन दिया है कि मामले में निष्पक्ष जांच कराकर मामले में कार्रवाई की जाएगी।जागरण हिंदू मंच के पदाधिकारियों का कहना है की इस तरह की रील संस्कृति और धार्मिक मूल्यों को ठेस पहुंचा रही है।

Also Read