Kanpur News: सपा विधायक नसीम सौलंकी को धमकाने वाले बीजेपी नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बीजेपी नेता ने फ़ोन पर कल दी थी धमकी

UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बीजेपी नेता

Jan 10, 2025 11:33

कानपुर कमिश्नरेट की स्वरूप नगर पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। स्वरूप नगर पुलिस ने सीसामऊ विधानसभा से नवनिर्वाचित सपा विधायिका नसीम सोलंकी को धमकाने के मामले में बीजेपी नेता धीरज चड्डा को गिरफ्तार कर लिया।

Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट की स्वरूप नगर पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। स्वरूप नगर पुलिस ने सीसामऊ विधानसभा से नवनिर्वाचित सपा विधायिका नसीम सोलंकी को धमकाने के मामले में बीजेपी नेता धीरज चड्डा को गिरफ्तार कर लिया।बीजेपी नेता धीरज चड्डा ने कल विधायक नसीम सोलंकी से फोन पर काफी अभद्र भाषा में बातचीत की थी जिसका दो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।स्वरूप नगर पुलिस ने वायरल ऑडियो को संज्ञान लेते ही देर रात बीजेपी नेता धीरज चड्डा को गिरफ्तार किया है।

सपा नेताओं ने थाने में किया था हंगामा

बता दे की कल गुरुवार को अपने आप को बताने वाले भाजपा नेता धीरज चड्ढा ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को फोन पर धमकी देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था,साथ ही धीरज चड्ढा ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। दोनो के बीच हुई बातचीत के दो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।ऑडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और फिर गुरुवार रात को सपा नेताओं ने इस मामले को लेकर स्वरूप नगर थाने का घेराव करते हुए खुद को भाजपा नेता बताए जाने वाले धीरज चड्ढा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।जिसके बाद सपा नेताओं का हंगामा देख पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और पुलिस धीरज चड्ढा की तलाश में लग गई।पुलिस देर रात धीरज के घर पहुंची,लेकिन वह फरार हो गया।

डीसीपी सेंट्रल ने दी जानकारी

डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम ने देर रात करीब 8 से 10 जगह छापेमारी की। इसके बाद आरोपी धीरज चड्ढा को विनायकपुर में एक घर से गिरफ्तार कर लिया।

मिस्ड कॉल करके कोई भी बन सकता है सदस्य

उधर सपा विधायक नसीम सौलंकी और खुद को बीजेपी नेता बताने वाले धीरज चड्ढा को लेकर पार्टी ने भी किनारा कर लिया है।कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने इस मामले को लेकर कहा कि भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ में पूर्व प्रवक्ता कब रहे हैं या नहीं पता है। वर्तमान में वह नहीं है।सहकारिता प्रकोष्ठ में क्षेत्र और जिला संयोजक होते हैं। रही बात भाजपा कार्यकर्ता की तो कोई भी मिस्ड कॉल करके सदस्य बन सकता है।

धीरज चड्डा की नही देखी शक्ल

वही इस पूरे मामले पर जिला अध्यक्ष उत्तर दीपू पांडे ने कहा कि भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व प्रवक्ता बताने वाले धीरे धीरज की शक्ल तक नहीं देखी है। मेरे कार्यकाल में वह ना तो सक्रिय सदस्य हैं और ना ही किसी पद पर हैं। इसके पहले भी वह भाजपा की मुख्य कमेटी पर किसी पद पर नहीं रहे हैं।

Also Read