Kanpur News: लकड़ी वाले अलाव के जलने से निकलने वाला प्रदूषण होगा कम ,प्रदूषण मुक्त अलाव को लेकर नगर निगम करेगा ये इंताजम....

UPT | नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक करती महापौर प्रमिला पांडेय

Jan 09, 2025 20:05

कानपुर नगर निगम मुख्यालय में आज महापौर प्रमिला पांडे द्वारा कड़ाके की पड़ने वाली ठंड को देखते हुए शहर में जलने वाले अलाव की व्यवस्था को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उन्होंने शहर में जलने वाले अलाव की स्थिति को लेकर अधिकारियों से बातचीत की और उन्होंने निर्देशित किया कि ठंड से बचाव को लेकर उचित प्रबंध किए जाएं।

Kanpur News: कानपुर नगर निगम मुख्यालय में आज महापौर प्रमिला पांडे द्वारा कड़ाके की पड़ने वाली ठंड को देखते हुए शहर में जलने वाले अलाव की व्यवस्था को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उन्होंने शहर में जलने वाले अलाव की स्थिति को लेकर अधिकारियों से बातचीत की और उन्होंने निर्देशित किया कि ठंड से बचाव को लेकर उचित प्रबंध किए जाएं।शहर के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाए। उन्होंने इस दौरान जिन क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पा रही है उसको लेकर उन्होंने मुख्य अभियंता को आदेशित किया कि उन क्षेत्र में पार्षदों से बात कर अलाव की व्यवस्था की जाए।

वर्तमान में लकड़ी से 388 स्थान पर जल रहा है अलाव

बता दें कि आज नगर निगम मुख्यालय में महापौर प्रमिला  द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे उनके नगर निगम द्वारा जलाए जा रहे अलाव के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली गई। शर्दी  से बचाव को लेकर उनके द्वारा शहर के दो स्थानों पर गैस सिलेंडर से अलाव की व्यवस्था किए जाने के संबंध में मुख्य अभियंता सिविल सैयद फरीद अख्तर जैदी से बात की जिस पर उन्होंने जानकारी दी की व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर किराए के आधार पर की गई थी जो रात्रि 12:00 बजे तक रहती है। साथ ही वर्तमान में लकड़ी से 388 स्थान पर नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है। पिछले दिनों गीली लकड़ी मिलने पर अलाव की व्यवस्था रोक दी गई थी।

गैस से अलाव की होगी व्यवस्था

उन्होंने बताया कि सीयूजीएल ( सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड) से वार्ता चल रही है। अगले वर्ष से कानपुर नगर के 20 प्रमुख चौराहों एवं 29 रैन बसेरा स्थलों पर सी.एस.आर फंड से गैस से अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी। इससे लकड़ी से होने वाले प्रदूषण से भी बचाव होगा। वहीं कुछ पार्षदों ने इससे पहले महापौर प्रमिला पांडे को अवगत कराया गया था कि उनके क्षेत्र में सर्दी से बचाव को लेकर अलाव के लिए लकड़ी नहीं मिल पा रही है। जिसको उन्होंने संज्ञा लेते हुए निर्देशित किया कि पार्षदों से बात कर उनके क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था कराई जाए।

वाटर स्प्रिलंकर से जल छिड़काव पर लगाई रोक

बीते दिनों शहर में वाटर स्प्रिलंकर से छिड़काव के दौरान सड़को पर फैले पानी और कीचड़ से कई दुर्घटनाओं के मामले सामने आए थे।जिसको लेकर उन्होंने नगर स्वास्थ अधिकारी डा चंद्रशेखर को निर्देशित किया है कि वर्तमान में शीत ऋतु चल रही है और ओस भी गिर रही है,इसलिए वाटर स्प्रिलंकर से जल छिड़काव ना कराए।

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

बैठक में अधिशासी अभियंता जोन एक नानक चंद्र, अधिशासी अभियंता जोन 3 राजेश कुमार, अभियंता जोन 4 आरके तिवारी,अधिशासी अभियंता जोन 6 आरके सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Also Read