Jan 10, 2025 17:43
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/people-are-yearning-for-every-drop-of-water-people-reached-the-mayor-with-complaint-letter-in-janta-darwa-60220.html
कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम महापौर आपके वार्ड नाम से अभियान के क्रम में आज महापौर ने वार्ड 6 में जनता दरबार लगाया।जिसमे उन्होंने ने इलाके से जुड़ी 18 समस्याओं को सुना और 6 समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
Kanpur News: कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम महापौर आपके वार्ड नाम से अभियान के क्रम में आज महापौर ने वार्ड 6 में जनता दरबार लगाया।जिसमे उन्होंने ने इलाके से जुड़ी 18 समस्याओं को सुना और 6 समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निस्तारण कर दिया।साथ ही इस दौरान उन्होंने आई अन्य समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
पानी की समस्या को लेकर आई शिकायतें
बता दें कि महापौर प्रमिला पांडे ने नए साल से महापौर आपके वार्ड नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत की थी।जिसके तहत महापौर लगातार हर वार्ड में जाकर जनता दरबार लगाकर लोगो की समस्याओं को सुन रही है।इसी क्रम में आज शुक्रवार को महापौर प्रमिला पांडे ने वार्ड 6 कारवालो नगर में जनता दरबार लगाकर लोगो की समस्याओं को सुनकर समाधान किया।जनसुनवाई के दौरान सबसे जायदा इलाके में पानी से संबंधित समस्याएं आई जिसको लेकर क्षेत्र की जनता ने कहा महापौर जी हमारे यहां वर्षो से पानी नही आता है।जिससे कभी कभी हम लोग बूंद बूंद पानी के लिए मोहताज हो जाते है।जिस पर उन्होंने एक माह के अंदर सत प्रतिशत निस्तारण का आश्वासन दिया।वही दूसरी प्रमुख समस्या इलाके में आवारा पशु थे,इसको देखते हुए महापौर ने पशु चिकित्सा अधिकारी को तत्काल जानवरों को उठाने का निर्देश दिया।
जनता को न हो किसी प्रकार की समस्या
महापौर प्रमिला पांडेय ने इस दौरान कारवालो नगर के रामलीला मैदान को लेकर अधिशासी अभियंता और उधान अधीक्षक से जानकारी ली और कहा कि पार्क में किसी भी प्रकार के वैवाहिक कार्यक्रम न हो और पार्क में सुबह भ्रमण के दौरान क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसको लेकर भी आदेशित किया।