बीजेपी नेता और सपा विधायक के बीच अभद्र भाषा का विवाद : सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, धीरज चड्ढा की फोटो पर पहनाई जूतों की माला

UPT | विरोध प्रदर्शन करते समाजवादी पार्टी के नेता

Jan 10, 2025 17:39

कानपुर में कल गुरुवार को बीजेपी नेता धीरज चड्ढा और सपा विधायिका नसीम सौलंकी के बीच हुई अभद्र भाषा व धमकी भरा ऑडियो वायरल होने का मामला काफी तूल पकड़ रहा हैं। जहां एक ओर बीजेपी नेता ने सपा विधायक व सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।जिसके बाद आज सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता की फ़ोटो पर जूतों की माला पहनाकर विरोध जताया है।

Kanpur News: कानपुर में कल गुरुवार को बीजेपी नेता धीरज चड्ढा और सपा विधायिका नसीम सौलंकी के बीच हुई अभद्र भाषा व धमकी भरा ऑडियो वायरल होने का मामला काफी तूल पकड़ रहा हैं। जहां एक ओर बीजेपी नेता ने सपा विधायक व सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।जिसके बाद अक्रोशित सपा नेताओं ने स्वरूप नगर थाने का घेराव कर बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग की थी।वही अब आज शुक्रवार को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के कार्यकर्ताओं ने धीरज चड्ढा की फोटो पर जूते की माला पहनाकर विरोध प्रदर्शन जताया है।

बीजेपी नेता का कल वायरल हुआ था ऑडियो
बता दें कि कल गुरुवार को अपने आप को बीजेपी नेता बताने वाले नेता धीरज चड्ढा ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को फोन पर धमकी देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था,साथ ही धीरज चड्ढा ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। दोनो के बीच हुई बातचीत के दो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।ऑडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और फिर गुरुवार रात को सपा नेताओं ने इस मामले को लेकर स्वरूप नगर थाने का घेराव करते हुए खुद को भाजपा नेता बताए जाने वाले धीरज चड्ढा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।जिसके बाद सपा नेताओं का हंगामा देख पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और पुलिस ने धीरज को विनायकपुर से देर रात गिरफ्तार कर लिया।

धीरज चड्ढा की फोटो पर पहनाई जूतों की माला
वही अब आज शुक्रवार को सपा सुप्रीमो पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में संगीत टॉकीज चौराहे पर अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव कंवलजीत सिंह मानू ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने धीरज चड्ढा की फोटो पर जूते की माला पहनकर जूते मारे।उसकी फोटो जलाई।कंवलजीत सिंह मानू ने कहा की तथाकथित भाजपा नेता लगातार अखिलेश यादव का अपमान कर रहा है और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है।साथ ही विधायक नसीम सौलंकी से भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Also Read