Nov 03, 2024 12:38
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/family-members-found-this-important-evidence-in-iit-student-suicide-case-said-this-47818.html
कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर आईआईटी कैंपस के हॉस्टल में बीते दिनों हुए सुसाइड मामले में परिजनों की जांच पड़ताल में एक नया खुलासा हुआ है जिसमें छात्र के टैबलेट से उन्हें एक युवक की कई तस्वीरें मिली है जिसे ना तो परिवार का कोई सदस्य जानता है और ना ही साथ पढ़ने वाले उसे पहचान पा रहे हैं जिसको लेकर अब परिजनों ने आशंका जताई है कि बेटी को ब्लैकमेल या परेशान किया जा रहा था जिससे तंग आकर उसने सुसाइड किया है।
Kanpur News: कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर आईआईटी कैंपस के हॉस्टल में छात्रा द्वारा बीते दिनों हुए सुसाइड मामले में परिजनों की जांच पड़ताल में एक नया खुलासा हुआ है। जिसमें छात्रा के टैबलेट से उन्हें एक युवक की कई तस्वीरें मिली है। जिसे ना तो परिवार का कोई सदस्य जानता है और ना ही साथ पढ़ने वाले उसे पहचान पा रहे हैं।जिसको लेकर अब परिजनों ने आशंका जताई है कि बेटी को ब्लैकमेल या परेशान किया जा रहा था।जिससे तंग आकर उसने सुसाइड किया है। वहीं परिजनों ने अब पुलिस कमिश्नर से मिलकर कार्रवाई करने की मांग उठने की बात कही है।
10 अक्टूबर को छात्रा ने किया था सुसाइड
बता दे की कानपुर आईआईटी से अर्थ साइंस की पीएचडी स्कॉलर की तैयारी कर रही प्रगति ने 10 अक्टूबर को हॉस्टल के कमरा नंबर डी 216 में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था।दरवाजा नहीं खुलने और फोन रिसीव नहीं होने पर संदेह हुआ तो साथी छात्रों की शिकायत पर दरवाजा तोड़ा गया। प्रगति का शव फंदे से लटका हुआ मिला था। जिसके बाद कल्याणपुर थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। इस दौरान पिता गोविंद, ताऊ गोपाल और भाई शिवम सत्यम ने मामले की जांच करने की मांग की थी,लेकिन पुलिस के मामले को ठंडा रास्ते में डाल दिया था।
पुलिस कमिश्नर और एसीपी को सौपेंगे सबूत
इसके बाद अब पिता गोविंद ने जानकारी देते हुए बताया की बेटी के सुसाइड के बाद आईआईटी से लेकर उसके लैपटॉप समेत अन्य एक-एक दस्तावेज की जांच कर रहे हैं।जिससे बेटी की मौत पता चल सके।बेटी के टेबलेट की जांच के दौरान एक युवक की बेटी के साथ की तस्वीर सामने आई है।युवक को परिवार और बेटी के साथ पढ़ने वाला कोई भी स्टूडेंट पहचान नहीं पा रहा है।हो सकता है की बेटी को कहीं कोई ब्लैकमेल या तंग तो नहीं कर रहा था। इस वजह से बेटी ने सुसाइड कर लिया। पिता ने कहा कि जल्दी ही वह पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे से मिलकर तस्वीर समेत अन्य सबूत सौपेंगे। इसके साथ ही मामले में अब एफआईआर दर्ज करा कर जांच करने की मांग रखेंगे।
पुलिस कमिश्नर से मिलकर लगाएंगे न्याय की गुहार
वही पिता गोविंद ने बताया की बेटी के सुसाइड केस को करीब 1 महीने का समय बीतने वाला है,लेकिन पुलिस और फोरेंसिक के पास जांच के नाम पर कुछ भी नहीं है।एक महीने में फोरेंसिक टीम बेटी के मोबाइल की जांच नहीं कर सकी है।वहीं पुलिस भी कॉल डिटेल समेत अन्य जानकारी अभी तक परिवार में साझा नहीं कर सकी है।इस वजह से अब सुसाइड केस की सच्चाई जानने के लिए एफआईआर दर्ज कराएंगे।इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर से मिलकर बेटी की मौत की वजह जानने के लिए न्याय की गुहार लगाएंगे।