समाजकल्याण विभाग की ओर से संचालित अनुसूचित जाति महिला छात्रावास से एक मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसमें छात्रावास की दो छात्राओं और कर्मचारी के बीच मारपीट हो गई। वहीं मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Dec 21, 2024 20:30
समाजकल्याण विभाग की ओर से संचालित अनुसूचित जाति महिला छात्रावास से एक मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसमें छात्रावास की दो छात्राओं और कर्मचारी के बीच मारपीट हो गई। वहीं मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Kanpur News : समाजकल्याण विभाग की ओर से संचालित अनुसूचित जाति महिला छात्रावास से एक मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसमें छात्रावास की दो छात्राओं और कर्मचारी के बीच मारपीट हो गई। यह मारपीट की घटना तब हुई जब छात्रावास की महिला कर्मी ने कमरे में जाकर छात्राओं की उपस्थिति ले रही थीं। इस दौरान दो छात्राओं ने गलत जवाब दिया। जिसके बाद जब महिला कर्मी और छात्राओं के बीच बहस हुई और मारपीट हो गई।मारपीट में महिला कर्मी और छात्राओं को चोटें भी आईं है। खबर पाकर अधिकारी पहुंचे और छात्राओं को शांत कराया।
छात्रावास की छात्राओं से महिला कर्मी ने की मारपीट
बता दें कि कल्याणपुर क्षेत्र के इंद्रानगर में समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति महिला छात्रावास संचालित होता है। बीते बुधवार को देर रात महिला कर्मचारी गुड़िया कमरे में छात्राओं की हाजिरी लेने पहुंचीं तो छात्राओं ने जवाब नहीं दिया। जिसको लेकर बहस होने लगी। बात बढ़ने पर मारपीट हो गई। इसकी सूचना छात्राओं ने अधिकारियों को दी। मौके पर समाजकल्याण अधिकारी, उपनिदेशक समाजकल्याण, छात्रावास अधीक्षक और कल्याणपुर थाने की पुलिस पहुंची। दोनों छात्राओं को समझाकर शांत कराया गया।
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
वहीं देर रात अधिकारियों ने महिला के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया, लेकिन गुरुवार को दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। छात्रावास अधीक्षिका किरनबाला ने बताया कि उपस्थिति को लेकर दो छात्राओं और महिला कर्मचारी के बीच मारपीट हुई थी। दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। अगर अब दोबारा इस तरह की हरकतें करती हैं तो कार्रवाई होगी।
छात्राओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
वही अब दोनों छात्राओं और महिला कर्मी के बीच हुई मारपीट के मामले को लेकर छात्राओं ने आज शनिवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुकर महिला कर्मी के खिलाफ शिकायत की है।छात्राओं का आरोप है कि महिला कर्मी गुड़िया ने बीते बुधवार की शाम को उपस्थित दर्ज करने के लिए आई थी उनके उपस्थिति लेने पर मैंने आवाज भी दी लेकिन उसके बाबजूद उन्होंने ऊपर आकर हम लोगो से नशे की हालत में मारपीट की और जाति सूचक गालियां दी।वही जब इसकी शिकायत हम लोगो ने वार्डन से की तो कोई सुनवाई नही हुई और उल्टा धमकी देने लगी कि अगर पुलिस में शिकायत करोगी तो रहने नही दिया जाएगा।जिसके बाद आज हम लोगो ने पुलिस कमिश्नर कार्यलय आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
एसीपी कल्यानपुर ने दी जानकारी
एसीपी कल्यानपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति महिला छात्रावास की छात्रा ने आज महिला कर्मी से दो दिन पहले हुई मारपीट की शिकायत की है।जिसको लेकर मामले की जांच की जा रही है जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।