Kanpur News: शहर की यातायात व्यवस्था में आज रहेगा बदलाव,जाने क्या है पूरा रुट

UPT | ट्रैफिक कैन्ट्रोल करते हुए पुलिस कर्मी की फ़ोटो

Dec 22, 2024 06:03

कानपुर शहरवासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।आज रविवार को शहर के 58 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होने वाली यूपीपीएससी की परीक्षा को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस ने बदलाव किया है।

Kanpur News:कानपुर शहरवासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।आज रविवार को शहर के 58 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होने वाली यूपीपीएससी की परीक्षा को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस ने बदलाव किया है।यह बदलाव सुबह 5 बजे शाम 6 बजे तक लागू रहेगा।अगर आप भी आज किसी काम से घर से बाहर निकल रहे है तो पहले रूट जान ले नही तो आप को समस्या हो सकती है।

ये रहेगा रुट-------

● हमीरपुर से घाटमपुर होते हुए नौबस्ता व नौबस्ता से घाटमपुर होकर हमीरपुर की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।

● घाटमपुर से नौबस्ता होते हुए लखनऊ पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले भारी वाहन नौबस्ता की तरफ नहीं आ सकेंगे।ऐसे वाहन घाटमपुर से चौडगरा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

● विश्वकर्मा द्वारा, रामादेवी, यशोदा नगर ,नौबस्ता होते हुए कोई भी भारी वाहन घाटमपुर की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे भारी वाहन एलिवेटेड हाईवे होते हुए विश्वकर्मा द्वारा से किसान नगर की ओर जा सकेंगे।

● वही किसान नगर सचेंडी नौबस्ता से कोई भी भारी वाहन घाटमपुर की ओर नहीं जा सकेंगे ये वाहन किसान नगर से एलिवेटेड हाईवे होती हुए सचेंडी,नौबस्ता होकर जाएंगे।

नोट---------

● वही यातायात पुलिस द्वारा ये भी जानकारी दी गई की आज नो एंट्री समय के दौरान शहर की सीमा में कोई भी भारी वाहन नहीं चल सकेंगे पूर्व में निर्गत नो एंट्री पास आज के लिए निरस्त किए रहेंगे।

● आज होने वाली परीक्षा को लेकर प्रातः 1:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक शहर के सारे मेट्रो कार्य पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।

Also Read