कानपुर से खुशखबरी : प्राणी उद्यान में कर सकेंगे सफेद बाघ का दीदार, 'कवि' बढ़ाएगा परिवार...

UPT | कानपुर प्राणी उद्यान में सैलानियों के आकर्षण का केंद्र है सफेद बाघ।

Jul 30, 2024 15:32

कानपुर के शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब शहरवासी चिड़ियाघर में सफेद बाघ का दीदार कर सकेंगे। कानपुर प्राणी उद्यान में सफेद बाघ 'कवि' को बाड़े में छोड़ दिया गया। अब यहां आने वाले...

Kanpur News : कानपुर के शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब शहरवासी चिड़ियाघर में सफेद बाघ का दीदार कर सकेंगे। कानपुर प्राणी उद्यान में सफेद बाघ 'कवि' को बाड़े में छोड़ दिया गया। अब यहां आने वाले सैलानी 5 साल के लिए इस नर बाघ का दीदार कर सकेंगे। एक्सचेंज पॉलिसी के तहत 6 जुलाई को हैदराबाद से कानपुर लाये गए दुर्लभ प्रजाति के बाघ को लेकर काफी रोमांच है। कवि के अलावा पहले से ही सफेद बाघिन दुर्गा एवं मालिति यहां है।

क्वीन और स्वाति ने बाघ को बाड़े में छोड़ा 
क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश कुमार तिवारी ने बताया कि 6 जुलाई को हैदराबाद से कानपुर चिड़ियाघर लाये गए सफेद बाघ ने सैलानियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। कवि के आने से भविष्य में सफेद रंग के बाघों के परिवार बढ़ने की पूरी उम्मीद है। वर्तमान में यहां 11 बाघ हैं। सोमवार को मनाए गए विश्व बाघ दिवस पर सेंट जॉन इंटरमीडिएट स्कूल की दो छात्राओं क्वीन रावत व स्वाति ने सफेद बाघ कवि को बाड़े में छोड़ा। इस दौरान सेंट जॉन इंटरमीडिएट स्कूल के विद्यार्थियों ने चिड़ियाघर में रह रहे अन्य बाघों को देखा और उनके व्यवहार व भोजन पद्दति के विषय में विस्तृत जानकारी ली।

ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर कानपुर प्राणी उद्यान के निदेशक कुमार कृष्ण सिंह, प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग सिंह, इकराम, पीआरओ विश्वजीत सिंह तोमर, जितेंद्र कुमार हंस आदि मौजूद रहे।

Also Read