Kannauj News: एक दिन पहले लापता हुई युवती अस्त-व्यस्त हालत में पड़ी मिली... बेटी को ढूंढने निकली मां भी हुई लापता, पुलिस जांच में जुटी

UPT | पुलिस के साथ युवती

Jan 04, 2025 17:04

कन्नौज में एक युवती का लापता होना और फिर उसका अस्त-व्यस्त हालत में मिलना एक गंभीर अपराध की ओर इशारा रहा है। इसके साथ ही, उसकी मां का भी लापता होना मामला और भी संवेदनशील बना देता है।

Kannauj News: यूपी के कन्नौज से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। कन्नौज में 20 वर्षीय युवती एक दिन पहले घर से लापता हो गई थी। परिजन युवती की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। शनिवार को युवती अस्त-व्यस्त हालत में पड़ी मिली है। युवती की तलाश करने निकली मां भी लापता हो गई। अब पुलिस मां की तलाश में जुटी है।

तालग्राम कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में रहने वाली युवती शुक्रवार दोपहर अचानक लापता हो गई थी। पिता और भाई घर पहुंचे तो युवती लापता थी। परिजनों ने उसको ढूंढना शुरू किया। शनिवार को गुरसहायगंज कोतवाली के कस्बा चौकी के पास रेलवे रोड पर युवती अस्त व्यस्त हालत में पड़ी दिखाई दी। पुलिस युवती को कोतवाली ले आई।

बेटी की तलाश में जुटे थे परिजन 
युवती सही से कुछ बता नहीं पा रही है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, तो पिता-पुत्र कोतवाली पहुंचे। युवती के पिता ने बताया कि शुक्रवार को बेटी घर से चली गई थी। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य उसकी तलाश के लिए निकल पड़े। पत्नी भी पीछे-पीछे चल रही थी। कुछ देर बाद पीछे देखा तो पत्नी नहीं थी। शायद वह रास्ता भटक कर कहीं चली गई। बेटी मिल गई है, अब पत्नी की तलाश कर रहे हैं।

मां भी हुई लापता 
सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह और उसकी मां इससे पहले भी घर से लापता हो चुकी हैं। इसके बाद पिता-पुत्र उनको ढूंढ़कर घर ले आते थे। इस बार भी लड़की और उसकी मां गायब हो गईं थीं। युवती मिल गई है, और उसकी मां की तलाश जारी है।

Also Read