Kannauj Suicide: आठ दिन बाद दोनों बेटियों की आनी थी बारात... परेशान किसान ने फांसी लगाकर दी जान, शादी की खुशियां मातम में बदली

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Nov 28, 2024 10:46

कन्नौज में आठ दिनों बाद किसान की बेटियों की शादी थी। बारात आनी थी, और शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। इस दौरान किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Short Highlights
  • पांच दिसंबर को बेटियों की आनी थी बारात।
  • शादी के कार्ड बंट चुके थे, परिवार में शादी की तैयारियां चल रहीं थीं।
  • खेती. किसानी कर परिवार का पालन पोषण करता था किसान, अतिरिक्त दबाव पड़ने से था परेशान।
Kannauj News: यूपी के कन्नौज से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कन्नौज में एक किसान ने अपनी दोनों बेटियों की शादी एक ही गांव में तय की थी। पांच दिसंबर को दोनों बेटियों की बारात आनी थी। अत्यधिक भार पड़ने से परेशान होकर किसान ने फांसी लगाकर जान देदी। बेटी की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। सुसाइड की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित रंधीरपुर गांव निवासी विनोद कुमार (55) ने बेटी नेहा और कल्पना की शादी मोहम्मदाबाद नगला बलजीत गांव निवासी निवासी युवकों से तय की थी। पांच दिसंबर को बारात आनी थी, शादी के कार्ड रिश्तेदारों में बंट चुके थे। घर शादी की तैयारियां चल रहीं थी। किसान ने मंगलवार को कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर जान देदी।

दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिए हुए 
काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने गेट खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य इकठ्ठा हो गए। कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो देखा कि विनोद का शव फंदे से लटक रहा था। इसके बाद परिवार में चीखपुकार मच गई। 

खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण 
सुसाइड की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। परिजन पोस्टमॉर्टम कराने के लिए तैयारी नहीं थे। गांव के बड़े बुजुर्गों ने जब समझाया तो परिजन पोस्टमॉर्टम कराने के लिए राजी हो गए। परिजनों के मुताबिक विनोद खेती किसानी पर परिवार का पालन पोषण करते थे। परिवार में तीन बेटे और तीन बेटियां थीं।

Also Read