Wolf Attack : कानपुर देहात में भेड़िया के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने एक भेड़िए को पीटकर मौत के घाट उतारा

UPT | भेड़िया

Nov 28, 2024 18:56

कानपुर देहात में खेतों की रखवाली कर रहे किसान पर भेड़िया ने हमला कर दिया। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर परिवार की रक्षा कर रहे हैं।

Short Highlights
  • बुधवार रात खेतों की रखवाली कर रहा था किसान
  • भेड़िया ने किसान पर किया हमला
  • लाठी-डंडो से लैस किसानों ने एक भेड़िया को मौत के घाट उतारा
Kanpur Dehat News : यूपी के कानपुर देहात में भेड़ियों का आतंक जारी है। कानपुर देहात में एक किसान पर भेड़िया ने हमला कर दिया। चीखपुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहें ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। किसान ने बताया कि उसपर भेड़िया ने हमला किया है, इसपर बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे से लैस होकर भेड़िया की तलाश में जुट गए। ग्रामीणों ने एक भेड़िया को पीट-पीट कर मौत के घर उतार दिया।

परिजन गंभीर रूप से घायल किसान को सीएचसी रूरा ले गए। किसान का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रूरा थाना क्षेत्र स्थित शाही गांव निवासी ताराचंद्र (39) किसान हैं। बुधवार रात खेतों की रखवाली करने के लिए गए थे। इस दौरान उनपर एक भेड़िया ने हमला कर दिया। जिसमें ताराचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक भेड़िया को पीट-पीट कर मार डाला 
उनकी चीखपुकार सुनकर खेतों पर मौजूद किसान मौके पर पहुंचे, तो हमलावर भेड़िया मौके से भाग निकला। किसान ने बताया कि उसपर भेड़िया ने हमला किया है। भेड़िया के हमले की सूचना जब गांव पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर खेतों पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने भेड़िए की तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीट कर एक जंगली जानवर को मौत के घाट उतार दिया।

ग्रामीणों के बीच दहशत 
किसान ताराचंद्र को पत्नी रानी और परिजन रूरा सीएचसी अस्पताल ले गए। डॉ सुनील ने प्राथमिक इलाज के बाद ताराचंद्र को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में परिजनों ने डॉक्टरों को भेड़िया के हमले की बात बताई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। अब किसान अकेले खेतों में जाने से भी डर रहें हैं।

Also Read