Kanpur News: पिकप में लदी अलमारी युवक पर गिरी हुई मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 28, 2024 12:17

कानपुर के सचेंडी थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की मौत हो गई।घटना उस दौरान हुई जब युवक एक शादी समाहरोह से लौटते समय दहेज के समान से लदी पिकप गाड़ी में वापस आ रहा था तभी पिकप में रखी अलमारी युवक के ऊपर गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।

Kanpur News: कानपुर के सचेंडी थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की मौत हो गई।घटना उस दौरान हुई जब युवक एक शादी समाहरोह से लौटते समय दहेज के समान से लदी पिकप गाड़ी में वापस आ रहा था तभी पिकप में रखी अलमारी युवक के ऊपर गिर गई।जिससे वह घायल हो गया। जब घटना की जानकारी हुई तो गाड़ी में बैठे दूल्हे के भाई ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने दूल्हे के भाई और उसके रिश्तेदारों पर शराब पिलाने के बाद मरणासन्न कर सड़क पर फेंकने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।

बेटे ने लगाया हत्या का आरोप

बता दें कि सचेंडी के रौतेपुर निवासी 40 वर्षीय चंद्र प्रकाश सविता नाई का काम करता था। बेटे सुशील ने बताया कि 22 नवंबर को गांव के युवक की बारात फतेहपुर के जहानाबाद गांव गई थी। वहां पिता भी बारात के साथ गए थे। आरोप है कि रात में पिता की किसी बात पर दूल्हे के परिजनों से बहस हो गई। अगले दिन 23 नवंबर को लौटते वक्त पिता को दहेज से लदी पिकअप में पीछे बैठाया गया। गाड़ी पनकी थाना क्षेत्र के कपली मोड़ के पास पहुंची तो दूल्हे के भाई ने दो अन्य साथियों के साथ पिता को शराब पिलाई, इसके बाद खुन्नस में पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। पीछे से वह बाइक से पहुंचा तो पिता को गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा देख सचेंडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि चंद्र प्रकाश सामान लदी पिकअप में पीछे बैठा था। गांव से गाड़ी निकाली तो पेड़ से पिकअप में रखी अलमारी टकरा कर चंद्र प्रकाश के ऊपर गिर गई। जिसमें दबकर उसकी उपचार के दौरान मौत हुई है। परिजनों ने जो हत्या का आरोप लगाया है, वह गलत है।

Also Read