पति ने जिंदा पत्नी की तेरहवीं का दिया निमंत्रण : दूसरी शादी कर किया हैरान, बच्चों को लेकर मां को सता रही है यह चिंता

UPT | पीड़ित पत्नी

Oct 25, 2024 17:39

जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी जिंदा पत्नी का श्राद्ध कर दिया। पति ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की तेरहवीं का निमंत्रण पत्र पोस्ट किया...

Kannauj News : जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी जिंदा पत्नी का श्राद्ध कर दिया। पति ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की तेरहवीं का निमंत्रण पत्र पोस्ट किया, बल्कि घर में उसकी फोटो पर माला भी चढ़ा दी। इसके बाद उसने गुपचुप तरीके से एक लड़की से शादी भी रचा ली। अपनी मौत की खबर सोशल मीडिया पर देख पत्नी हैरान रह गई और न्याय के लिए कन्नौज पुलिस कप्तान से शिकायत की है।

यह है मामला
घटना तालग्राम थाना क्षेत्र के भवानी सराय की है, जहां 2009 में कानपुर निवासी महिला की शादी पवन पटेल नामक युवक से हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं।  शादी के बाद कुछ सालों तक सबकुछ सही चलता रहा, लेकिन कुछ समय बाद पति का व्यवहार बदलने लगा। पीड़िता ने बताया कि 2021-22 में उसके पति पवन पटेल एक लड़की को अपने साथ घर ले आए और उसके साथ रहने लगे। जब महिला ने इसका विरोध किया, लेकिन पवन ने उसकी एक भी न सुनी, जिससे मजबूर होकर वह अपने दोनों बच्चों के साथ मायके कानपुर चली गई।



सोशल मीडिया पर दी पत्नी की मौत झूठी की खबर 
हाल ही में पवन ने सोशल मीडिया पर पत्नी की मौत की खबर पोस्ट कर दी। उसने अपनी सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पत्नी के श्राद्ध की फोटो शेयर की और तेरहवीं के लिए लोगों को निमंत्रण भेजा। इतना ही नहीं पवन ने घर में पत्नी की तस्वीर पर माला चढ़ाकर उसकी मृत्यु की पुष्टि भी कर दी। कुछ दिन पहले पवन कानपुर पहुंचा और स्कूल के रास्ते से अपने दोनों बेटों को अपने साथ ले गया। जब बच्चे घर नहीं लौटे तो महिला ने उनकी खोजबीन की तब उसे पता चला कि पवन उन्हें अपने साथ ले गया है। महिला को अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता है और उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
पति की इस हरकत से परेशान महिला ने न्याय की मांग करते हुए कन्नौज पुलिस कप्तान के यहां शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले पर कन्नौज अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि महिला की शिकायत पर जांच के आदेश दिए गए हैं और संबंधित थाने को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Also Read