Kanpur News : शहर के इन इलाकों में आज रहेगी बिजली की कटौती, जानें क्या है पूरा शेड्यूल

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 08, 2025 18:12

कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज बुधवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।

Kanpur News: कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज बुधवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।इसलिए केस्को के मीडिया प्रभारी ने ये सूचना जारी की है ताकि किसी को कोई समस्या ना हो उन्होंने कहा है की बिजली संबंधित कार्य पूरा होने के बाद बिजली की सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी।

बिजली संबंधित होने है कार्य 
बता दें की शहर में आज बिजली से संबंधित कार्य केस्को द्वारा किए जाने जिसको लेकर आज शहर के कई इलाकों मे बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। पोखरपुर सब स्टेशन के पोखरपुर और केडीए बाजार में सुबह 10:30 से शाम 5 बजे तक आरपीएच ओल्ड सब स्टेशन क्षेत्र के सूटरगंज, मकबरा, यूपीएफसी,ग्वालटोली में सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली नहीं आएगी। रावतपुर,आनंदनगर, एन, एल, जे ब्लॉक में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे और मसवानपुर,शिवनगर, रावतपुर गांव,सैय्यदनगर,हसनपुर मोहल्ले में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे शटडाउन रहेगा।

यहाँ रहेगी बिजली की कटौती
दबौली सब स्टेशन के गोविंदनगर, बी, एफ,1,2,3 ब्लॉक में सुबह 10 से शाम 5 बजे, जीआईसी सबस्टेशन के सीसामऊ,लकड़मंडी,बकरमंडी,बम पुलिस मैदान,बर्फखाना में दोहपर 12 से 3 बजे ,कोयलानागर सब स्टेशन के सतबरी,स्वर्ण जयंती विहार,गंगापुर,कोयलानगर,सनिगवां में दोपहर 12 से 3 बजे,भैरव घाट सब स्टेशन के तिलकनगर,पार्वती बागला रोड क्षेत्र में सुबह 11 से 1:30 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।

Also Read