ऑथर Sumit Sharma

इटावा में महिला नर्सिंग ऑफिसर से अभद्रता का मामला : तीन जूनियर डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज, धमकी देने का आरोप

UPT | आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय

Jan 17, 2025 18:04

इटावा में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के तीन जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जूनियर डॉक्टरों पर महिला नर्सिंग ऑफिसर से बदसलूकी करने के आरोप लगे हैं। नर्सिंग स्टॉफ और जूनियर डॉक्टर एक दूसरे के सामने हैं।

Etawah News : यूपी के इटावा से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में महिला नर्सिंग ऑफिसर से अभद्रता के आरोप में गुरुवार को पुलिस ने तीन जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद मेडिकल कॉलेज में तनाव की स्थिति बनी हुई है। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में महिला स्टॉफ नर्स और जूनियर डॉक्टरों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है। बुधवार को नर्सिंग स्टॉफ और जूनियर डॉक्टर एक दूसरे के खिलाफ धरने पर बैठ गए थे। नर्सिंग स्टॉफ पक्ष ने जहां अभद्रता करने का आरोप लगाया था। वहीं डॉक्टरों ने नर्सिंग स्टॉफ पर मनमानी करने का आरोप लगाया था।

इनपर दर्ज हुआ केस 
चिकित्सा अधीक्षक के आश्वासन पर देर शाम लगभग देर शाम धरना समाप्त हुआ था। अब इस मामले में महिला नर्सिंग ऑफिसर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आर्थो वार्ड में जूनियर डॉ संदीप, डॉ सचिन, और डॉ सुभम ने ड्यूटी के दौरान बदसलूकी की। चोरी छिपे फोटो और वीडियो बनाने का प्रयास किया।



धमकी देने का आरोप 
नर्सिंग ऑफिसर ने आरोप लगाया कि डॉक्टर बाहर निकलने पर देख लेने की धमकियां देते हैं। थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि तीन जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जांच एसआई ललित कुमार कर रहे हैं। जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read