महाकुंभ 2025 : इटावा से चलेंगी मेले के लिए 410 रोडवेज बसें, 242 रोजाना करेंगी अप-डाउन

UPT | महाकुंभ

Jan 17, 2025 17:38

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के तहत इटावा रीजन में परिवहन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए 410 रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। इनमें से 242 बसें प्रतिदिन अप-डाउन करेंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर और सुगम यात्रा सुविधा मिलेगी।

Short Highlights
  • महाकुंभ में 410 बसों का संचालन होगा।
  • इन बसों के जरिए प्रमुख शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने की योजना है।
  • 242 बसें रोजाना अप-डाउन करेंगी।
Etawah News : यूपी के इटावा से रोडवेज परिवहन निगम ने महाकुंभ को लेकर कमर कस ली है। इटावा डिपो समेत रीजन से 410 बसें महाकुंभ में चलाई जाएंगी। जिसमें 242 बसें रोजाना अप-डाउन करेंगी। जबकि 168 बसें बनारस से प्रयागराज चलेंगी। रोडवेज बसों की जिले समेत क्षेत्रीय डिपो से 23 बसों की रवानगी की जाएगी। इन बसों को विधिवत चलाने के लिए परिवहन निगम के कर्मचारी तैयारी में लगे हैं। इसमें महाकुंभ स्नान को जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो। इटावा रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश सीएम आर्य ने खुद मोर्चा संभाला है।

इटावा रीजन में आठ बस डिपो 
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि महाकुंभ मेले में जिले से द्वतीय चरण में बसों का संचालन किया जाएगा। इटावा रीजन में आठ बस डिपो लगते हैं। इसमें इटावा डिपो समेत सैफई, औरैया, शिकोहाबाद, मैनपुरी बेबर, छिबरामऊ, फर्रुखाबाद डिपो आते हैं। महाकुंभ में इन सभी बस डिपो से बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।



बसों की मॉनिटरिंग की जा रही है 
वर्तमान में इटावा रीजन में कुल 528 बसें हैं। जिसमें से कुल 410 बसों को महाकुंभ प्रयागराज रुट पर चलाने का फैसला किया गया है। सभी डिपो से निर्धारित बसों की कटौती कर महाकुंभ के लिए बसों को लगाया गया है। इन बसों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

Also Read