Kannauj News : प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने वाले प्रेमी ने भी तोड़ा दम, एसपीजीआई लखनऊ में 17 दिनों से था भर्ती

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 17, 2025 17:57

कन्नौज में प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने वाले प्रेमी की भी मृत्यु हो गई है। वह पिछले 17 दिनों से लखनऊ के पीजीआई में भर्ती था। पोस्टमॉर्टम के बाद युवक का शव गांव पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया।

Kannauj News: यूपी के कन्नौज में प्रेमी-प्रेमिका गोलिकांड में 17वें दिन लखनऊ एसपीजीआई में भर्ती प्रेमी ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया। प्रेमी का शव जब गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित खानपुर कुर्मी गांव निवासी आकाश राजपूत (20) ने बीते 29 दिसंबर को बीएससी फर्स्ट ईयर में साथ में पढ़ने वाली प्रेमिका रामलीला मैदान निवासी पायल शाक्य (17) को बात करने लिए लक्ष्मीराम नगला रोड पर बुलाया था। प्रेमी-प्रेमिका नागल से रंधीपुर जाने वाले कच्चे चकमार्ग पर सुनसान जगह पर बातचीत कर रहे थे।



प्रेमी ने गोली मारकर की थी हत्या 
इस बीच दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इससे नाराज आकाश ने तमंचा निकाल कर पायल के कनपटी से सटाकर गोली मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद आकाश ने खुद को भी गोली मार ली थी। इस घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया था।

17 दिन बाद प्रेमी ने दम तोड़ा 
आकाश को अस्पताल से तिर्वा मेडिकल कॉलेज और वहां से लखनऊ के एसपीजीआई भेजा गया था। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके सिर में फंसी गोली को निकाल दिया था। इसके बाद से आकाश वेंटीलेटर पर था। 17 दिनों तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद बुधवार देररात युवक की मौत हो गई थी।

Also Read