छात्रा के कमरे में शव मिलने के केस के मामले में उलझी पुलिस; प्रेमी ने किया चौंकाने वाला खुलासा,आप भी जानें पूरा मामला

UPT | घटनास्थल पर जांच करती हुई पुलिस टीम

Dec 16, 2024 08:42

कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते शनिवार को कमरे में मिले छात्रा के अर्धनग्न शव के मामले में पुलिस की जांच में बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।जिसने पुलिस की जांच को और उलझा दिया हैं।पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक ने छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग की तो बात कबूल की है लेकिन हत्या किए जाने के मामले से साफ इन्कार कर दिया है।

Kanpur News: कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते शनिवार को कमरे में मिले छात्रा के अर्धनग्न शव के मामले में पुलिस की जांच में बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।जिसने पुलिस की जांच को और उलझा दिया हैं।पुलिस ने जिस संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया था वह छात्रा का प्रेमी तो निकला,लेकिन उसने हत्या किए जाने के मामले को लेकर साफ इनकार कर दिया और युवक ने बताया कि मेरे सुबह जाने तक छात्रा जिंदा थी। जिसके बाद अब मामला और उलझ किया है जिसको लेकर पुलिस के लिए मामले का खुलासा करना बड़ा चैलेंज साबित हो गया है।

छात्रा के साथ पूरी रात रुका था प्रेमी

बता दे की शिवराजपुर के एक गांव में बीते शनिवार को छात्रा का उसी के घर में बेड पर अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था। जिसके पास सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए छात्रा की भतीजी के बयान के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया था जो छात्रा का प्रेमी था। मामले के खुलासे को लेकर जब छात्रा के प्रेमी से पुलिस ने पूछताछ की तो मामला और पुलिस के लिए और उलझ गया। प्रेमी ने पूछताछ में बताया कि उसकी छात्रा से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई। शुक्रवार की रात में प्रेमिका के बुलाने पर ही समोसा,चॉकलेट, व सर दर्द की दवा लेकर गया था।पूरी रात वह प्रेमिका के साथ था। शनिवार सुबह तड़के वह अपने घर चला गया था।युवक ने बताया कि सामान लेकर रात करीब 8:30 पर वह प्रेमिका के घर पहुंचा।इसी बीच उसने शारीरिक संबंध भी बनाए। उस दौरान किशोरी को सर्दी लग रही थी।इसलिए उसने आग का इंतजाम भी किया। सुबह करीब 3:15 बजे उसे सही हालत में छोड़कर वहां से निकल गया था। दोपहर करीब 12:00 बजे प्रेमिका के मौत की जानकारी मिली। पुलिस के सामने प्रेमी ने छात्रा की मौत किए जाने को लेकर प्रेमी ने साफ इनकार कर दिया।फिलहाल अभी भी पुलिस की पूछताछ जारी है।

आज होगा छात्रा का अंतिम संस्कार

उधर डॉक्टर के तीन पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ रविवार को पोस्टमार्टम किया है। रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट न होने के चलते हार्ट, और विसरा सुरक्षित रखा गया है।वही दुष्कर्म की आशंका के चलते स्लाइड बनाई गई है। परिजन आज छात्रा का अंतिम संस्कार करेंगे।

Also Read