Dec 16, 2024 18:55
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/bajrang-dal-workers-submitted-a-memorandum-to-the-police-commissioner-in-the-case-of-sexual-exploitation-of-an-iit-student-by-acp-demanding-this-55681.html
आईआईटी छात्रा के साथ हुए यौन शोषण मामले में आज सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यलय पहुंचकर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा।साथ ही इस दौरान पुलिस कमिश्नर से मांग की और कहा कि एसीपी को पद से बर्खास्त किया जाए और उसकी गिरफ्तारी की जाए।
Kanpur News: कानपुर आईआईटी की छात्रा से एसीपी द्वारा किए गए यौन शोषण का मामला अब तूल पकड़ने लगा है।जिसको लेकर अब छात्रा के समर्थन में बजरंग दल भी आ गया है।छात्रा के साथ हुए यौन शोषण मामले में आज सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यलय पहुंचकर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा।साथ ही इस दौरान पुलिस कमिश्नर से मांग की और कहा कि एसीपी को पद से बर्खास्त किया जाए और उसकी गिरफ्तारी की जाए।
पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग
बता दें कि कानपुर में आईआईटी छात्रा से एसीपी कलेक्टर गंज मोहसिन खान के द्वारा यौन शोषण का मामला सामने आया था।जिसमे छात्रा ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलकर एसीपी के खिलाफ यौन शोषण का शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था।जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने मामले को संज्ञान लेते हुए जाँच के बाद कल्यानपुर थाने में एसीपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था साथ ही एसीपी मोहसिन खान को पद से हटकर लखनऊ हेड क्वार्टर तैनात कर दिया गया था।इसी को लेकर आज बजरंग दल कार्यकर्तओं ने छात्रा के समर्थन में लव जिहाद का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देते हुए एसीपी के ऊपर कार्रवाई की मांग की है।
बजरंग दल कार्यकर्ता ने दी जानकारी
बजरंग दल कार्यकर्ता कृष्णा तिवारी ने बताया कि पुलिस अधिकारी रहते हुए मोहसिन खान ने जो किया है वह लव जिहाद की श्रेणी में आता है और गैर धर्म के लोगों को लव जिहाद में बढ़ावा देने का काम करता है। एक पुलिस अधिकारी के द्वारा किया गया यह अत्यंत ही निदनीय कार्य है, इस कृत्य से हिंदू समाज में अत्याधिक आक्रोश व रोष व्याप्त है। इस घिनौने प्रकरण के बावजूद अभी तक पुलिस अधिकारियों ने एसीपी की गिरफ्तारी नहीं की। न ही उसको उसके पद से बर्खास्त किया। जनपद कानपुर नगर में पुलिस विभाग में ऐसे कई उच्चाधिकारी व कर्मचारी है, जो लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे है। जिसको चिन्हित कर कार्रवाई की जानी चाहिए।