वन विभाग की टीम को अब तक 20,000 से ज्यादा पगचिह्न मिले हैं, जो बताते हैं कि बाघ लगातार विभिन्न क्षेत्रों में घूम रहा है। सोमवार को उलरापुर गांव में बाघ के नए पगचिह्न मिले, जिससे उसकी गतिविधियों का दायरा करीब 20 किलोमीटर तक फैल गया है।
Jan 14, 2025 10:10
वन विभाग की टीम को अब तक 20,000 से ज्यादा पगचिह्न मिले हैं, जो बताते हैं कि बाघ लगातार विभिन्न क्षेत्रों में घूम रहा है। सोमवार को उलरापुर गांव में बाघ के नए पगचिह्न मिले, जिससे उसकी गतिविधियों का दायरा करीब 20 किलोमीटर तक फैल गया है।