Train Cancelled : मेगा ब्लॉक के कारण 22 ट्रेनें प्रभावित, 10 कैंसिल, 8 के रास्ते में बदलाव... जानें पूरी डिटेल

UPT | Train Cancelled

Jun 22, 2024 08:28

लखनऊ मंडल में मेगा ब्लॉक के कारण, भारतीय रेल ने कई विशेष ट्रेनों को निरस्त करने और कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव की घोषणा की है।

Lucknow News : लखनऊ मंडल में मेगा ब्लॉक के कारण, भारतीय रेल ने कई विशेष ट्रेनों को निरस्त करने और कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव की घोषणा की है। इस ब्लॉक के कारण 24 जून से प्रारम्भ होते हुए, कुल 10 विशेष ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों पर रद्द कर दिया गया है। इनमें अधिकांश ट्रेनें पूर्वांचल और बिहार की ओर जा रही थीं।

24 जून को निरस्त की गई ट्रेनें शामिल हैं
04058 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन, 04067 दरभंगा-दिल्ली विशेष ट्रेन, 05055 लालकुंआ-बरेली सिटी विशेष ट्रेन, और 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन। 25 जून को निरस्त की गई ट्रेनें शामिल हैं, 04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार विशेष ट्रेन, 04068 दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन, 04010 आनंद विहार-जोगबनी विशेष ट्रेन, 05056 बरेली सिटी-लालकुंआ विशेष ट्रेन, और 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी विशेष ट्रेन। 27 जून को निरस्त की गई ट्रेन शामिल है, 04009 जोगबनी-आनंद विहार विशेष ट्रेन।



8 ट्रेनों के रास्ते में बदलाव
इन ट्रेनों के रद्द होने पर, उनके स्थान पर अन्य ट्रेनें चलाने का निर्णय भी लिया गया है। 24 जून को 05323 छपरा-आनंद विहार विशेष ट्रेन, 25 और 26 जून को 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली ट्रेन, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन, 24 जून को 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष ट्रेन, 04679 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन, 25 जून को 05305 छपरा-आनंद विहार विशेष ट्रेन, और 26 जून को 04309 गोरखपुर-देहरादून विशेष ट्रेन को बदले हुए मार्ग पर चलाया जाएगा।

देर से चलने वाला ट्रेनें
25 जून को अमृतसर से चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 1:30 घंटे की देरी से, 25 जून को 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 1:45 घंटे की देरी से, और 25 जून को 05324 आनंद विहार-छपरा विशेष ट्रेन भी 1:45 घंटे की देरी से चलाई जाएगी। अमृतसर से 21 और 22 जून को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस भी 45 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।

काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन का विस्तार
काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन का विस्तार भी हुआ है। इस ट्रेन को 26 दिसंबर तक विस्तारित किया गया था और अब यह 30 जून तक चलाई जाएगी। प्रति बृहस्पतिवार 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन और प्रति बुधवार 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

Also Read