Lucknow News : हजरतगंज के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

UPT | हजरतगंज के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग।

Dec 24, 2024 16:38

राजधानी के हजरतगंज स्थित मुकीम के किचन रेस्टोरेंट में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस घटना से अफरातफरी मच गई। आग लगने पर रेस्टोरेंट संचालक ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।  

Lucknow News : राजधानी के हजरतगंज स्थित मुकीम के किचन रेस्टोरेंट में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस घटना से अफरातफरी मच गई। आग लगने पर रेस्टोरेंट संचालक ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।  

रेस्टोरेंट में थी अच्छी खासी भीड़
हजरतगंज के बाजपेयी कचौड़ी भंडार के पास स्थित इस रेस्टोरेंट से अचानक धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं। रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। घटना के समय दोपहर के भोजन का समय होने के कारण रेस्टोरेंट में अच्छी खासी भीड़ थी। आग लगने कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।



घटना में कोई जनहानि नहीं
एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत के मुताबिक, जैसे ही रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली, दमकल विभाग की एक गाड़ी तुरंत मौके पर भेजी गई। दमकल कर्मियों ने रेस्टोरेंट पहुंचते ही आग बुझाने का काम शुरू किया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसे काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

Also Read