Lucknow News : व्यापारियों ने पुलिस पेट्रोलिंग की कमी पर जताई नाराजगी, सुरक्षा को लेकर डीसीपी से की मुलाकात

UPT | व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर डीसीपी की मुलाकात।

Nov 04, 2024 20:44

एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि यदि पुलिस नियमित गश्त पर होती तो हाल ही में सुग्गामऊ में हुई चोरी की घटना को टाला जा सकता था। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

Lucknow News : आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को डीसीपी नार्थ रामनयन सिंह और एसीपी गाज़ीपुर अनिंद विक्रम सिंह से मुलाकात कर सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर मुद्दे उठाए। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी ने महानगर के प्रमुख बाजारों में नियमित पुलिस गश्त और पेट्रोलिंग की कमी पर गहरी नाराजगी जताई।

बाजारों में गश्त बढ़ाने की मांग 
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि यदि पुलिस नियमित गश्त पर होती तो हाल ही में सुग्गामऊ में हुई चोरी की घटना को टाला जा सकता था। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए इस मौसम को ध्यान में रखते हुए बाजारों में गश्त बढ़ाने की अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने व्यापारियों की सुरक्षा को पुलिस की जिम्मेदारी बताते हुए कड़ी सुरक्षा उपायों की मांग की।



72 घंटे बाद भी चोरों की नही हुई गिरफ्तारी 
एसोसिएशन ने इंदिरा नगर स्थित शुभ ज्वेलर्स में हुई चोरी का मुद्दा भी उठाया और घटना के 72 घंटे बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी न होने पर निराशा व्यक्त की। संगठन ने मामले का शीघ्र खुलासा कर चोरी का सामान बरामद करने की मांग की। व्यापारियों ने हर माह एसीपी स्तर के अधिकारियों के साथ नियमित बैठक की भी मांग की, ताकि सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर संवाद कायम रहे।

ये पदाधिकारी रहें मौजूद    
इस दौरान सर्राफा बाजारों में पुलिस पिकेट स्थापित करने और गश्त बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया ताकि भविष्य में सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। बैठक में मण्डल अध्यक्ष राजकुमार रावत, महानगर अध्यक्ष मोहित सोनी, ट्रांसगोमती अध्यक्ष सीलू जायसवाल, और इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल सहित एसोसिएशन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read