अजय राय का बीजेपी पर बड़ा हमला : बोले- गृहमंत्री की टिप्पणी भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक

UPT | यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय।

Dec 22, 2024 17:26

डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया है।

Lucknow News : गृह मंत्री अमित शाह के संसद में डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान से सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। इस बीच यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया है।

भाजपा दलित विरोधी
अजय राय ने रविवार को कहा कि भाजपा और आरएसएस ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का हमेशा अपमान किया है। गृहमंत्री के बयान ने साबित कर दिया है कि भाजपा दलित विरोधी है। संसद में बाबा साहेब का अपमान हुआ। कांग्रेस ने इस बात को मजबूती से उठाया है। इसके बावजूद अमित शाह ने माफी नहीं मांगी। इससे स्प्ष्ट है कि भाजपा सरकार डॉ. आंबेडकर के सिद्धांतों और संविधान को नहीं मानती है।



प्रभात की मौत का जिम्मेदार शासन-प्रशासन
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने प्रभात पांडे की मौत पर चल रहे विवाद को लेकर कहा कि हम पूरी तरीके से पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। इस मामले में जांच कम राजनीति ज्यादा हो रही है। प्रभात की मौत के लिए शासन-प्रशासन की जिम्मेदार है। कार्यकर्ताओं की हत्या करने के लिए कांटे वाले बैरिकेड लगाए गए थे। 

धक्कामुक्की का वीडियो जारी करे भाजपा
राहुल गांधी पर भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को संसद में धक्का देने के लगाए गए आरोप को लेकर अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाईटेक संसद भवन बनावाया है। वहां हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। संसद में हुई धक्कामुक्की की घटना का वीडियो क्यों नहीं जारी किया गया। भाजपा के आरोप बेबुनियाद हैं। वह झूठी अफवाह फैलाकर जनता को भ्रमित कर रही है। 

Also Read