UPPSC PCS Prelims : लखनऊ में 30408 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, 64 केन्द्रों पर हुआ एग्जाम

UPT | UPPSC PCS Prelims exam

Dec 22, 2024 20:08

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस-2024 (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार को दो पालियों में सम्पन्न हो गई। राजधानी लखनऊ में दोनों पालियों में कुल 57026 परीक्षार्थी शामिल हुए।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस-2024 (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार को दो पालियों में सम्पन्न हो गई। राजधानी लखनऊ में दोनों पालियों में 57026 परीक्षार्थी शामिल हुए। दोनों पालियों में कुल 30 हजार 408 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। पहली पॉली में 15 हजार 103 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 15 हजार 305 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

डीएम ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा के लिए लखनऊ में 64 परीक्षा केन्द्र बनाए गये थे। परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लगातार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे। डीएम ने सबसे पहले शाहमीना रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज स्थित परीक्षा केन्द्र पहुंचे। परीक्षा केन्द्र पहुंच कर डीएम ने एग्जामिनेशन रूम, परीक्षा पर्यवेक्षकों की व्यवस्था को देखा। उसके बाद जुबली इंटर कालेज व नेशनल पीजी कॉलेज का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 



हर सेंटर पर मजिस्ट्रेट
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को नकलविहीन पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए। दूसरी पाली में जिलाधिकारी ने लालबाग स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज, केकेसी इंटर कॉलेज, बप्पा वोकेशनल बालिका इंटर कॉलेज, एपी सेन पीजी व इंटर कॉलेज तथा खालसा इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए 64 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 64 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई थी। सभी केन्द्रों पर मोबाइल जैमर की भी व्यवस्था की गयी थी। ताकि नकलविहीन परीक्षा को सम्पन्न कराया जा सके।

Also Read