भारत में क्रिप्टोकरेंसी का निवेश अब छोटे शहरों तक पहुंच चुका है और नवाबों का शहर लखनऊ इस नई डिजिटल संपत्ति के निवेश में पीछे नहीं है। CoinSwitch की ताजे रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के बाद लखनऊ ने भी क्रिप्टो निवेश के क्षेत्र में अपनी खास जगह बना ली है। अब लखनऊ जैसे शहरों में भी लोग बिटकॉइन और डॉजक्वाइन जैसे सिक्कों में निवेश कर रहे हैं। जानिए लखनऊ की रैंकिंग और क्रिप्टो निवेश के इस नए युग के बारे में।