Lucknow News : दीवार काटकर बैंक में घुसे चोर, 30 लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

UPT | डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह।

Dec 22, 2024 18:13

लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में शनिवार रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोर गैस कटर से बैंक की दीवार काटकर अंदर घुसे और 30 लॉकर तोड़कर करोड़ों का माल पार कर दिया।

Lucknow News : राजधानी में इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में शनिवार रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोर इलेक्ट्रिक कटर से दीवार काटकर बैंक के अंदर घुसे और 30 लॉकर तोड़कर करोड़ों का माल पार कर दिया। पुलिस घटना की जांच-प​ड़ताल कर रही है। बैंक में चोरी की वारदात की जानकारी सुबह हुई।

खाली प्लॉट से सेंध लगाकर घुसे चोर 
डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने रविवार को बताया कि चिनहट के मटियारी क्षेत्र में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में चोरी की घटना सामने आई है। बैंक मैनेजर संदीप सिंह के अनुसार, बगल के खाली प्लॉट की दीवार काटकर चोर बैंक के अंदर घुसे और 30 लॉकर तोड़कर उनमें रखे जेवर-नकदी समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।



घटना के अनावरण के लिए छह टीमें गठित  
डीसीपी ने बताया कि बैंक के दूसरे वार्ड में रखे करीब 12 लाख रुपये कैश सुरक्षित हैं। घटना के अनावरण के लिए छह टीमें बनाई गई हैं, जिनमें क्राइम ब्रांच भी शामिल है। जल्द ही इस घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

सीसीटीवी में कैद वारदात  
डीसीपी ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में चार चोर नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में इलेक्ट्रिक कटर था। हालांकि, चोरी किए गए सामान की सही जानकारी अभी तक नहीं मिली है। बैंक सूत्रों का कहना है कि लॉकर में रखे गहनों और नकदी की अनुमानित कीमत करोड़ों में हो सकती है।

स्थानीय व्यक्ति ने दी चोरी की सूचना
रविवार को बैंक बंद था, जिसके कारण चोरी की जानकारी देरी से मिली। पास के एक फर्नीचर शॉप के मालिक ने बैंक के पीछे की दीवार टूटी हुई देखी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

Also Read